CG विजन tv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट...
बेलगहना...
आज बेलगहना क्षेत्र के लिए गर्व, गौरव और खुशी का ऐतिहासिक दिन है। ग्राम पंचायत करहीकछार की दो होनहार बेटियाँ अनुराधा पटेल और हेमलता पटेल ने वॉलीबॉल खेल में नेशनल लेवल के लिए चयनित होकर पूरे बेलगहना का नाम रोशन कर दिया है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और परिजनों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है।
➡️ अनुराधा पटेल, पिता – श्री शिवकुमार पटेल
➡️ हेमलता पटेल, - भाई श्री रावंटी पटेल (उपसरपंच)
दोनों खिलाड़ियों ने बातचीत के दौरान बताया की हम उत्साहित है की हम नेशनल खेलने जाने वाले हैं हमें क्षेत्र भर के लोगों से जो बधाई संदेश मिल रहा है उससे हमारा मनोबल और ऊँचा हुआ है खेल मे हम अपना शत प्रतिशत देंगे।
हेमलता पटेल के भाई बहन की सफलता को लेकर खासे उत्साहित दिखे इनका कहना है की हम चाहते हैं केवल मेरी बहन ही नहीं बल्कि हमारे गांव की बेटियां भी हमारे देश का नाम रोशन करें फिलहाल बहन को शुभाशीष वो खूब आगे बढ़े हमारा सपोर्ट हमेशा दोनों खिलाड़ियों के साथ है।
दोनों बेटियाँ वर्तमान में सरदार भगत सिंह महाविद्यालय, बेलगहना में अध्ययनरत हैं और शुरू से ही खेल के प्रति इनका जुनून मिसाल बनता जा रहा है।
सीमित संसाधन और ग्रामीण परिवेश के बावजूद इन बेटियों ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर राष्ट्रीय मंच तक का सफर तय किया है, जो क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।
ग्राम पंचायत करहीकछार, बेलगहना क्षेत्र में इन दोनों बेटियों को बधाइयों का तांता लगा हुआ है। जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों ने इसे बेटियों की जीत के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ की जीत बताया है।
यह उपलब्धि यह साबित करती है कि अब बेलगहना की बेटियाँ सिर्फ घर नहीं, देश भी रोशन कर रही हैं।
अनुराधा और हेमलता को ढेरों शुभकामनाएँ — आगे भी ऐसे ही रचें सफलता की नई इबारत!


0 Comments