Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: खदान मजदूर संघ भिलाई संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी

 लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


खदान मजदूर संघ भिलाई संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की बीएसपी प्रबंधन द्वारा राजहरा टाउनशिप में लगभग 13 किलोमीटर की सडक बनाने का ठेका भिलाई के ठेकेदार मेसर्स कैलाश इंटरप्राइजेज, पार्टनर रमेशचंद्र केशरवानी को दिया है और ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ भी कर दिया है। 



खदान मजदूर संघ भिलाई संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ द्वारा बीएसपी प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित पत्र देकर सडक निर्माण को गुणवत्ता पूर्वक कराएं जाने का आग्रह किया था और साथ ही ठेके के नियम शर्तों का पालन व ठेका नियमों दर्ज शेड्यूल के अनुसार कार्य कराने की बात कही थी। किंतु बीएसपी प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कब कार्य प्रारंभ करवाया गया ईसकी जानकारी तक यूनियन को नहीं दिया गया और कार्य को प्रारंभ करवा दिया गया। कल संघ को शिकायत मिली की ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहिन कार्य किया जा रहा है और सडक निर्माण के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है। तब मिली शिकायत की जांच करने खदान मजदूर संघ के सदस्यों का प्रतिनिधी मंडल कार्यस्थल पर पहुंचा और सडक निर्माण के कार्यों का जायजा लिया तो पाया की सडक निर्माण गुणवत्ता विहिन किया जा रहा है। गिट्टी पूरी अलग दिख रही है डामर का कही नामोनिशान नहीं है ऐसा लगता है कि सडक निर्माण में बीएसपी द्वारा जो मापदंड डामर और गिट्टी का दिया गया है उसका पालन नहीं किया जा रहा है और डामर में गड़बड़ी किया जा रहा है। और ईसकी आशंका पहले ही संघ ने व्यक्त किया था कि बीएसपी के अधिकारियों ने ठेका शर्तों में ईस नियम को जानबूझकर नहीं डाला है कि डामर टेंकर में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ होना चाहिए जिससे पता चल सके कि डामर टेंकर भिलाई प्लांट से डामर लेकर कहां खाली कर रहा है क्योंकि बीएसपी प्रबंधन के अधिकारी ठेकेदार को सीधे आरटी 3 डामर का कूपन दे रहे और ठेकेदार प्लांट से डामर लेकर जा रहा है उसकी निगरानी करने वाला कोई नहीं है। ऐसा लगता है कि ऐसा जानबूझकर कर किया गया है। 

  और जब प्रतिनिधिमंडल निर्मला स्कूल से लेकर राजहरा थाने तक शुरू हो चुके सडक निर्माण का जायजा लेने पहुंचा तो वहां की स्थिति और भी भंयकर थी कार्यस्थल पर बीएसपी प्रबंधन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं था और न ही ठेकेदार का कोई भी सुपरवाइजर उपस्थित था और कार्य स्थल पर सडक निर्माण के नाम मजाक किया जा रहा था श्रमिकों द्वारा सडक पर झाड़ू लगाकर सडक से धूल साफ करने का असफल प्रयास किया जा रहा था ठेकेदार बिना कंप्रेशर मशीन के डामर रोड का निर्माण कर रहा था जोकि बीएसपी प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों की कार्य शैली को दर्शाता है। कि किस तरह जनता के पैसों को लुटाया जा रहा है और किसी की जवाबदेही तय नहीं है। और ईस ठेके में राजहरा टाउनशिप के सड़कों में हुए गड्ढे को भरकर फिर डामर रोड का निर्माण करना है मगर ठेके ईतनी मात्रा में गड्ढे भरने के लिए राशि यखी गई है जितने नगर में गड्ढे नहीं है इसलिए ठेकेदार को कहा गया था कि निर्मला स्कूल से राजहरा थाने तक सडक का चौड़ीकरण नियमों के अनूरूप किया जावें मगर आज जांच करने पर पता चला है कि सडक चौड़ीकरण के लिए सडक के बाजू ड्ब्यूबीम के लिए गड्ढा किया गया उसमें सिर्फ खानापूर्ति किया गया है न तो उसमें बड़ी गिट्टी डाली गई है और न तो उसमें जो मापदंड है उसका पालन किया जा रहा है सिर्फ और सिर्फ पैसों का बंदरबांट करने का खेल चल रहा है कहीं कहीं पर काली मिट्टी के ऊपर डामर रोड बनाने की तैयारी चल रही थी और अगर आज खदान मजदूर संघ के सदस्यों द्वारा औचक निरीक्षण नहीं किया जाता तो ठेकेदार द्वारा काली मिट्टी के ऊपर डामर रोड बना दिया जाता और जनता के पैसों का बंदरबांट हों जाता। 

        संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने आगे बताया की बीएसपी प्रबंधन के कुछ अधिकारियों द्वारा जनता के पैसों का खुलकर दुरूपयोग किया जा रहा है सबसे बड़ी बात कि सडक निर्माण के लिए एक निश्चित तापमान पर डामर और गिट्टी को डामर प्लांट में मिलाकर सडक निर्माण हेतु तैयार किया जाता है। लेकिन राजहरा टाउनशिप के सडक निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा लगभग 100 किलोमीटर से भी अधिक दूरी से डामर और गिट्टी को मिलाकर लाया जा रहा है जिससे वह अपना सडक निर्माण का तापमान बदल जा रहा है और सबसे हास्यास्पद बात यह है कि राजहरा टाउनशिप के जिम्मेदार अधिकारियों के पास सडक निर्माण के लिए आए गिट्टी और डामर के मिले हुए मिश्रण के तापमान को मापने का कोई उपकरण ही नहीं है ईनको जो ठेकेदार द्वारा बताया जा रहा है ये उसी सही मानकर चल रहे हैं क्योंकि ईनके पास दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है क्योंकि ठेकेदार तो डामर और गिट्टी का मिश्रण भिलाई के डामर प्लांट में कर रहा है और वहां बीएसपी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं रहता है ईनके द्वारा ठेकेदार को खुली छूट दी हुई है। क्योंकि पैसा तो जनता का है। और हमारे बीएसपी प्रबंधन और राजहरा टाउनशिप के अधिकारियों ने ठेका शर्तों में ईस नियम को भी नहीं डाला है कि ठेकेदार द्वारा डामर और गिट्टी का मिश्रण लगभग 30 किलोमीटर के दायरे में स्थित डामर प्लांट में किया जावें जिससे एक निश्चित तापमान में गुणवत्ता के साथ सडक निर्माण हो सके। और 30 किलोमीटर के दायरे में डामर प्लांट को राजहरा टाउनशिप के अधिकारियों द्वारा जाकर देखा भी जा सकता था यहां तो राजहरा टाउनशिप के अधिकारी सिर्फ मूक दर्शक बनकर ठेकेदार जो बोल रहा है उसपर हामी भरने में लगे हुए हैं जोकि ईनकी कार्यशैली को दर्शाता है। ठेकेदार द्वारा घटिया सडक निर्माण कर उसमें रेत डालकर छुपाने का असफल प्रयास किया जा रहा है। ऐसा लगता है की बीएसपी प्रबंधन और राजहरा टाउनशिप के अधिकारियों द्वारा राजहरा टाउनशिप का सडक निर्माण नगरवासियों के लाभ के लिए नहीं यह सडक निर्माण सिर्फ और सिर्फ ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए बनवा रहें हैं। और संघ को यह भी जानकारी मिली है कि सडक निर्माण में जानबूझकर आर टी 3 डामर की मात्रा को बढ़ाकर डाला गया है और जितनी मात्रा डामर की लगनी उससे दूगनी मात्रा डाली गई है जोकि जांच का विषय है। 

                   संघ की शिकायत के बाद राजहरा टाउनशिप के अधिकारी कार्यस्थल पर पहुंचे थे उनको संघ द्वारा दिखाया गया कि किस तरह ठेकेदार घटिया सडक निर्माण कर रहा है और काली मिट्टी पर सडक बनाने पर तुला है और सडक चौड़ीकरण के नाम पर ड्ब्लु बीम के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार किया जा रहा है। तब टाउनशिप के अधिकारियों ने ठेकेदार के घटिया निर्माण को बंद करवाया है और सडक चौड़ीकरण में हुई गड़बड़ी को ठीक करतें हुए पुनः शेड्यूल के अनुसार कार्य करने को कहा है। संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद राजहरा टाउनशिप के अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि कार्य नियमों और गुणवत्ता के साथ हो सडक निर्माण में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जावेगा एक तो लंबे समय के बाद सडक निर्माण हो रहा है और ऐसा निर्माण हो कि लंबे समय तक‌ चलें और सडक निर्माण का लाभ नगर की जनता को मिलें न कि ठेकेदार और भ्रष्ट अधिकारियों को।संघ के प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से शेखर निर्मलकर ,टकेशवर साहू, जीवन साहू, देवालाल, परसराम, अज़हर खान, अर्जुन राय, भीमसेन यादव, विवेक पांडेय, डामेशवर यादव, महेश पांडे, वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद भूपेंद्र श्रीवास, वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद मेवालाल पटेल, वार्ड क्रमांक 02 से सोमेश जयसवाल, ललित जैन, एव भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी।

Post a Comment

0 Comments