Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: लोहत्तर में विवान स्मृति कप 2025 का भव्य शुभारंभ, 32 टीमें ले रहीं भाग*

 *लोहत्तर में विवान स्मृति कप 2025 का भव्य शुभारंभ, 32 टीमें ले रहीं भाग*


*पाँच दिवसीय पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता से उभरेगी ग्रामीण प्रतिभा*



दुर्गूकोंदल।ग्राम लोहत्तर में पॉवर क्रिकेट क्लब लोहत्तर के तत्वावधान में विवान स्मृति कप 2025 का भव्य शुभारंभ बड़े उत्साह, खेल भावना और जनभागीदारी के साथ किया गया। यह पाँच दिवसीय पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता क्षेत्र के युवाओं और उभरती खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखी जा रही है। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में खेल प्रेमियों के बीच खासा उत्साह व्याप्त है।इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के संरक्षक जिला पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग हैं, जिनके मार्गदर्शन में आयोजन को सुव्यवस्थित और सफल बनाने की तैयारियाँ की गई हैं। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री एस. एस. नेगी उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुशील कुमार साहू, श्री लक्ष्मीनारायण नामदेव, ग्राम लोहत्तर एवं सिलपट के ग्राम गायता एवं पटेल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. रितेश कुमार नाग द्वारा की गई।उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजन युवाओं को नशे और गलत दिशा से दूर रखते हुए खेल एवं अनुशासन की ओर अग्रसर करते हैं। खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह टीम भावना, नेतृत्व और आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है।आयोजकों द्वारा श्रीमती राधा हरिराम नाग की ओर से प्रतियोगिता के विजेता दल के लिए ₹51,000, उपविजेता के लिए ₹31,000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम के लिए ₹21,000 की आकर्षक पुरस्कार राशि घोषित की गई है, जिससे खिलाड़ियों में अतिरिक्त उत्साह देखने को मिल रहा है।पॉवर क्रिकेट क्लब लोहत्तर के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पंचायत और ग्रामीण अंचलों में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाना तथा युवाओं में खेल के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना है। आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।विवान स्मृति कप 2025 न केवल एक खेल प्रतियोगिता है, बल्कि यह सामाजिक एकता, अनुशासन, सौहार्द और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने वाला एक सशक्त मंच भी सिद्ध होगा।

Post a Comment

0 Comments