Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: धान खरीदी लिमिट बढ़ाने की मांग, सर्व आदिवासी समाज ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

 धान खरीदी लिमिट बढ़ाने की मांग, सर्व आदिवासी समाज ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


​चिखली और पचांगी उपार्जन केंद्रों पर खरीदी सीमा बढ़ाने की मांग, किसानों को हो रही कठिनाई



दुर्गूकोंदल।सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला सचिव राजेश गोटा ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चिखली में धान खरीदी मिलिट बढ़ाने तहसीलदार दुर्गूकोंदल को ज्ञापन सौंपा है।युवा प्रभाग नेता राजेश गोटा ने बताया कि धान उपार्जन केंद्र चिखली व नवीन धान उपार्जन केंद्र पचांगी संचालित हो रही है। चिखली में 809 पचांगी में 303 किसान पंजीकृत है। टोकन लिमिट चिखली के लिए 761 क्विंटल और पचांगी के लिए 589 क्विंटल लिमिट किया गया है।जिससे किसानों के लिए पर्याप्त लिमिट नहीं होने के कारण धान बेचने में अनेक कठिनाइयां उत्पन्न होती है। इन्होंने किसानों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुएतहसीलदार दुर्गूकोंदल को ज्ञापन सौंपकर प्रतिदिन चिखली में 3000 क्विंटल और पचांगी में 1000 क्विंटल लिमिट प्रतिदिन लिमिट बढ़ाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments