Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: स्वच्छ गांव–सुंदर गांव अभियान के तहत ग्राम पंचायत भगवानटोला में कचरा-मुक्त गांव कार्यक्रम आयोजित ।

 स्वच्छ गांव–सुंदर गांव अभियान के तहत ग्राम पंचायत भगवानटोला में कचरा-मुक्त गांव कार्यक्रम आयोजित ।





स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवानटोला में स्वच्छ गांव–सुंदर गांव थीम पर कचरा-मुक्त गांव अभियान का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एसबीआई फाउंडेशन, एसबीआई एसजी ग्लोबल एवं शिखर युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में एमएमयू (मोबाइल मेडिकल यूनिट) टीम राजनांदगांव द्वारा संचालित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं गांव को पूर्णतः कचरा-मुक्त बनाना था। इस अवसर पर स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला, सामुदायिक सफाई अभियान, स्वच्छता रैली, स्वच्छता संकल्प समारोह के साथ-साथ उपस्थित ग्रामीणों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं पैथोलॉजी जांच भी आयोजित की गई।

एमएमयू टीम द्वारा गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों को सूखा एवं गीला कचरा पृथक्करण, कचरे के सुरक्षित निपटान, नियमित साफ-सफाई एवं स्वच्छ जीवनशैली के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही गांव में सफाई अभियान चलाया गया, कूड़ेदानों का वितरण किया गया तथा सभी ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए गांव को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर बनाने का संकल्प लिया। एमएमयू टीम ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान को सशक्त बनाने के लिए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

इस अभियान को सफल बनाने में ग्राम स्वच्छता समूह, सहायता समूह, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण तथा समस्त ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments