Ticker

6/recent/ticker-posts

खोंगसरा में ट्रेनों के ठहराव हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया स्टेशन मास्टर को ज्ञापन, मांग पूरी न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

 खोंगसरा में ट्रेनों के ठहराव हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया स्टेशन मास्टर को ज्ञापन, मांग पूरी न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी


बेलगहना से राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट

 

बेलगहना /खोंगसरा.....

जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलगहना के तत्वाधान में आज खोंगसरा रेलवे स्टेशन में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवम ग्रामीणजनों के द्वारा स्टेशन मास्टर को महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे, 

सभी ने एक स्वर 100 वर्षो से रुक रही ट्रेनों को पुनः शुरू करने ज्ञापन सौंपा एवम मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।


ज्ञात हो कि कोविड कारणों से बंद की गई ट्रेनों का परिचालन अब तक शुरू नहीं हो सका है क्षेत्र की जनता हलकान है। वहीं बसवाले वसूल रहे मनमानी किराया। कई आवेदनों पर भी कोई अमल न होने पर अब क्षेत्र की जनता में क्रोध बढ़ता जा रहा है। पूर्ववत ट्रेनों को न ठहराए जाने पर किसी भी उग्र आंदोलन से इनकार नहीं किया जा सकता। 

         वहीं क्षेत्र के सांसद महोदय केवल संसद में बातें करते हैं उस पर कोई अमल होता नहीं आखिर 2मेमू लोकल चालू हुए भी तो घर की खेती की तरह जब चाहा चलाया जब चाहा रद्द कर दिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर कटनी रेलमार्ग पर आम लोगों के लिए कब रुकेंगी ट्रेनें। कब तक स्पेशल बनी ट्रेनों में लिया जाएगा मनमानी किराया।

         बुधवार को खोडरी स्टेशन में अप्रत्याशित रूप से 2 घण्टे से खड़ी रही इंदौर 18233 बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, यात्री हो रहे हलाकान परेशान। यह वाकया हालिया समय मे कई बार दोहराया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments