Ticker

6/recent/ticker-posts

Balrampur: भाजपा व मोदी विपक्ष नहीं देश से लोकतंत्र को समाप्त करना चाहते हैं।

 बलरामपुर रामजीवन यादव



भाजपा व मोदी विपक्ष नहीं देश से लोकतंत्र को समाप्त करना चाहते हैं।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर द्वारा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र में आसीन सरकार के नीतियों के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम अस्थाई कांग्रेस कार्यालय के नजदीक रखा गया था जिसमें कांग्रेसियों ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी में केंद्र के सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी को जमकर कोसा।

अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि मोदी अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे का उपयोग कर रहे हैं जिससे आम आदमी त्राहिमाम कर रहा है महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ जा रही है चरम पर है उस पर सरकार का कोई काबू नहीं है दूसरी ओर विपक्ष के नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से तबाह किया जा रहा है उनके खिलाफ तरह-तरह के नोटिस जारी करके उनको परेशान करने की साजिश रची जा रही है।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि वर्तमान में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार और उसमें बैठे हुए मंत्रीगण देश के जनता के साथ जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है राष्ट्रीय दलों के पदाधिकारियों के खिलाफ षड्यंत्र रचे जा रहे हैं मोदी सरकार में बैठे हुए लोगों ने पूर्व में मनमोहन सिंह की सरकार के विरुद्ध 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले को लेकर जिस तरह का माहौल बनाया था कि 76000 करोड रुपए का घोटाला हो गया और अंततः उस घोटाले की बिछाई गई बिसात किसी काम की नहीं रह गई सिर्फ लोगों को परेशान होना पड़ा और नतीजा सिफर रहा, कुल मिलाकर मोदी की सरकार व्यवसायियों खासकर अडानी और अंबानी जैसे लोगों की सरकार है जो वर्तमान में ना केवल राहुल गांधी बल्कि अन्य विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं के खिलाफ परिवर्तन निदेशालय के माध्यम से काम कर रही है और उन्हें परेशान व प्रताड़ित कर रही है। जिस तरह से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राहुल जी को पिछले चार-पांच दिनों से रोज बुला रहे हैं उनके पास कोई सवाल नहीं है क्योंकि जैसा घोटाला का प्रोपेगेंडा मोदी और उनके लोग प्रचारित कर रहे हैं उस तरह की कोई घोटाले जैसी स्थिति नहीं है 2017 में ही इस फाइल को प्रवर्तन निदेशालय ने ही बंद कर दिया था फिर वर्तमान में जयपुर चिंतन शिविर नव संकल्प के बाद सरकार की पोल खोलने का काम राहुल गांधी जी जिस तरह से कर रहे हैं उसको देखते हुए मोदी की सरकार नए हथकंडे अपना रही है और देश में कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश कुचक्र रच रही है।

वर्तमान में देश की हालात काफी खराब हो गई है देश मंदी की ओर जा रहा है डीजल और पेट्रोल का क्राइसिस सामने है रासायनिक खादों की किल्लत से किसान जूझ रहे हैं बेहतर बीज न मिलने की दशा में हाइब्रिड बीजों की ओर किसानों को भागना पड़ रहा है मोदी जी के कथनी और करनी दोनों में अंतर समूचे देश में दिखाई दे रहा है देश को तबाही के रास्ते पर चला कर और विपक्ष को समाप्त करके मोदी जी आखिर देश को कौन सी दिशा देना चाहते हैं मोदी जी मोदी जी का विजन और एजेंडा कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, नेहरू जी का दौर था उसके बाद भी कांग्रेस की सरकारों ने विपक्ष को तवज्जो दी थी और विपक्ष की पूरी तरह से सुनते थे परंतु आज यही स्थिति हो गई है कि देश में अगर विपक्ष कोई बात करता है तो उसे राष्ट्रद्रोह ही की संज्ञा देने का काम मोदी जी और भाजपाई कर रहे हैं।

मोदी जी ने देश में ऐसी स्थिति बना दी है कि वो और भाजपाई मिलकर विपक्ष नहीं समूचे देश के अंदर लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं।

धरना स्थल पर अनुभाग अधिकारी विशाल महाराणा को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपकर समूचे परिस्थितियों पर राष्ट्रपति महोदय से हस्तक्षेप करने की मांग कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने की है।

बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं में पूर्ण उत्साह था और लगभग सभी ने एक सुर में व्यक्त किया कि मोदी सरकार देशभर में वरिष्ठ नेताओं को चाहे वो किसी भी दल के हों उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रही है कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस के महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष लाल साय,  खोरेन खलखो, मन पतिया सिंह, विजय सिंह, रामबिहारी यादव,राम नारायण जयसवाल,सुनील भगत, सुरेश सोनी,पूरनचंद जायसवाल, महामंत्री नीरज तिवारी, सुदामा राजवाड़े, बृजेश कुमार मिश्रा, रामधनी दास, कुंवर भेंगरा,संतोष यादव, सुरेश पन्ना, बबन राम पित्तरुस एक्का, अर्जुन यादव, संतोष सोनी, दीपक कुमार, किरण तिर्की, शंकर प्रसाद यादव एवं अन्य कार्यकर्ता गण भारी संख्या में मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे