Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: ब्रम्हाकुमारी बहनों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया संत सम्मान कार्यक्रम

 बेलगहना


ब्रम्हाकुमारी बहनों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया संत सम्मान कार्यक्रम


बेलगहना से संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट


बेलगहना.......विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेलगहना द्वारा संत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन बेलगहना के श्री सिद्ध बाबा आश्रम में ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय भाइयों एवं बहनों के द्वारा बड़ी धूमधाम एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से किया गया।

  मंच संचालन सरस्वती बहन के द्वारा तो वहीं स्वागत भाषण सरला बहन के द्वारा दिया गया जिसमें संतो एवं प्रकृति के बीच समानता के बारे में बताया गया कि कैसे संत व पर्यावरण हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं।जीवन को संवारने में अहम योगदान देते हैं। इसके बाद श्री श्री 108 श्री शिवानंद जी महाराज का तिलक लगाकर पुष्प भेंट कर तथा पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का तिलक लगाकर श्री फल व तोली भेंट कर सम्मान किया गया। वनपरिक्षेत्राधिकारी राम सिंह राठिया व उनके सहयोगी समस्त स्टाफ की उपस्थिति बहुत ही महत्वपूर्ण व सराहनीय रही। वनपरिक्षेत्राधिकारी रामसिंह राठिया ने अपने उदबोधन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उनकी सुरक्षा करने की अपील की।

    बिलासपुर से पहुंचे ब्रम्हाकुमारी भाई सरबजीत व करण का भी इस कार्यक्रम में अहम योगदान रहा। सरबजीत के द्वारा सन्त व पर्यावरण के लिए सुंदर हास्य के माध्यम से समा बांधे रखा।वहीं करन भाई के द्वारा कहानी व एक्टिविटी कराकर लोगों को पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए मैडिटेशन का जीवन मे महत्व बतलाया गया।

      कार्यक्रम में आश्रम समिति के बालमुकुंद पाण्डेय, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामचन्द्र गंधर्व, राजेश गुप्ता शिक्षक, तेजस्वी साहू, अनिल गुप्ता, गोवर्धन मरावी, शिव जायसवाल, बनउराम, श्री कुमार, दुलारा बाई जायसवाल, कमला , उषा मरावी के साथ बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments