Ticker

6/recent/ticker-posts

Saja: 24 घंटे के अंदर थाना साजा की तत्परता से मोटरसाइकिल चोर पकड़ाया

 24 घंटे के अंदर थाना  साजा की तत्परता से मोटरसाइकिल चोर पकड़ाया



साजा :- थाना साजा अंतर्गत प्रार्थी भेखु राम टेठवार उम्र 32वर्ष  निवासी केवतरा ने थाना साजा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह लक्ष्मीनारायण चांडक साजा के दुकान में काम करता है, जो लक्ष्मीनारायण चांडक मोटरसाइकिल  क्रमांक सीजी 25 5646 को लेकर हनुमंत कृपा फोटो फ्रेमिंग की दुकान पर गया था वही अज्ञात आरोपी द्वारा मोटर सायकल चोरी कर ले गया जिसकी रिपोर्ट साजा थाना में अपराध क्रमांक 176 /2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लियागया, वहीं थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज  के निर्देशन में तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना साजा स्टाफ ने आरोपी खेमलाल पिता चुनु राम नेताम  उम्र 24 वर्ष निवासी गाडाभाटा को पकड़ कर पूछताछ किया जिसमें आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया,, वहीं उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिमांड पर भेज दिया गया.

Post a Comment

0 Comments