प्रदेश के गौठानो से गौ मूत्र खरीदी की हुई औपचारिक शुरुआत
बेलगहना से संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट....
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने हरेली के दिन पुरे प्रदेश के गौठानो मे गौमूत्र खरीदी की औपचारिक शुरुआत की इसी कड़ी मे बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक आदर्श गौठान शिवतराई मे गौमूत्र खरीदी की शुरुआत की गई
कार्यक्रम मे पंहुचे मंडी अध्यक्ष कोटा संदीप शुक्ला ने कहा की बचपन मे एक कहावत सुनी थी की घूरवा के भी दिन बदलथे और इस कहावत को चरितार्थ करके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिखाया है.
गांव मे किसानों का आय का अतिरिक्त जरिया बढ़ाने हेतु गोबर खरीदी विगत वर्षो से किया जा रहा है और अब गौमूत्र खरीदी कर कांग्रेस सरकार ने ये साबित किया है की सिर्फ कांग्रेस ही किसान हितैषी है।
पहले दिन शिवतराई गौठान मे 24 लीटर गौमूत्र खरीदी की गई
कार्यक्रम मे सम्बोधन पश्चात् आमंत्रित अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया
कार्यक्रम मे जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयश्री जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिँह चौहान, sdm कोटा सूरज साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोटा हरिओम द्विवेदी, डॉ ए के रघुवंशी, मंडी सदस्य कुलवंत सिँह, लाला निर्मलकर, जयराज दीक्षित, संजू चौहान, धर्मेंद्र देवांगन, सोनू गुप्ता, अरुण त्रिवेदी,श्याम यादव आदि उपस्थित थे
0 Comments