*धनौरा में 300 पैकेट अवैध धान जप्त मैनपुर एसडीएम ने की कारवाई*
रिपोर्टर --जयविलास शर्मा
*किसान का गोल मोल जबाब नहीं मिला कोई वैध प्रमाण आगामी आदेश तक के लिये धान जप्त
गरियाबंद --अमलीपदर क्षेत्र के धनौरा में डंप अवैध धान को लेकर मैनपुर एस डीएम डॉ तुलसीदास मरकाम ने बड़ी कारवाई की है। सीमावर्ती क्षेत्रों के औचक निरीक्षण में निकले एसडीएम को जब पता चला धनौरा के गुच्चु उर्फ गया राम यादव पिता मोहन यादव के घर अवैध धान डंप हुआ है तो अपने अमले के साथ किसान के घर दबीश दी जहां पता चला की किसान ने लगभग 300 पैकेट धान फसल कटने के पहले डंप करवाया था। एसडीएम मरकाम ने तस्दीक के बाद वैध प्रमाण नही होने से जप्ति की और पंचनामा कर शर्तों के साथ किसान को सुपुर्द कर दिया है।
*किसान ने जिसका होना बताया उसने भी अस्वीकार कर दिया*
जब किसान के घर छापा पड़ा और जप्ति की कारवाई के पहले किसान रखें धान का वैध प्रमाण नही दिखा सका तो एसडीएम ने जप्त किया। कारवाई के दौरान जब किसान ने बचने के लिये गांव के महादेव का बताया जब महादेव से तस्दीक की गयी तो उसने भी अस्वीकार कर दिया किसान के गोल मोल जबाब से डंप धान अवैध प्रमाणित हो गया।
*धान खरीदी को अभी वक्त है और हो रहा डंप,कारवाई को लेकर धान के कारोबारीयों में हड़कंप*
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को अभी लगभग माह भर का समय है और अमलीपदर क्षेत्र में इन दिनों ओडिशा का अवैध धान धड़ल्ले से डंप हो रहा है पहले अमलीपदर तहसीलदार सुशील कुमार भोई ने एक पिकअप पर कारवाई कर देवभोग थाना क्षेत्र अंतर्गत होने के कारण देवभोग थाना के सुपुर्द किया तो वहीं अभी मैनपुर एसडीएम मरकाम ने बड़ी कार्यवाही की है। स्थानीय प्रशासन के इन कारवाई कौन लेकर धान कारोबारीयों में हड़कंप तो है पर ओडिशा का अवैध धान आना कम नहीं हो रहा है।

0 Comments