Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: ढाई लाख के 2460 किलो एल्युमीनियम केवल की चोरी में यूपी और उत्तराखंड का कनेक्शन*

 *ढाई लाख के 2460 किलो एल्युमीनियम केवल की चोरी में यूपी और उत्तराखंड का कनेक्शन* 


*केवल चोरी के मामले में मैनपुर पुलिस ने 2 संदेही आरोपी को किया गिरफ्तार 





गरियाबंद --मैनपुर पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर एल्यूमीनियम केवल से लोड उत्तराखंड पासिंग की एक पीकअप वाहन मैनपुर पुलिस ने गौरघाट तहसील आफिस एन एच 130 सी के पास नाकाबंदी कर रोका जिसमें 2460 किलो एल्यूमीनियम बीजली केवल लोड था चोरी के संदेह पर पुलिस ने जब पूछताछ शुरू किया तो उनके पास कोई वैध  दस्तावेज नहीं होने और सही जबाब नहीं मिलने के कारण पुलिस का शक गहराया मामले पर मैनपुर पुलिस ने केवल से लदी पीकअप सहित  2 आरोपीयों के खिलाफ भादवि धारा 35(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपीयों को जेल भेजा गया।


*चोरी का उत्तराखंड और यूपी कनेक्शन उपयुक्त वाहन उत्तराखंड पासिंग का*


भाई लाख लागत वाली 2460 किलो एल्यूमीनियम केवल चोरी के मामले में पकडे गये आरोपी 28 वर्षीय मोहम्मद सलमान कुरैशी पिता मुस्तगीम कुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून उत्तराखंड और 35 वर्षीय मोहम्मद पिता मोहम्मद शफी अंसारी सुजावलपुर कासगंज उप्र के रहने वाले हैं।इस प्रकार इस केवल चोरी मामले में उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड का कनेक्शन है और केवल चोरी में उपयोग में लाये गये पीक आप वाहन यूके 16 सी ए 3798 भी उत्तराखंड पासिंग का है।

Post a Comment

0 Comments