*खबर का असर*
*शराबी शिक्षक पर निलंबन का डंडा चला, विखं शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लाईन अटैच*
रिपोर्टर --जयविलास शर्मा
*17 अक्टूबर के जांच दल के रिपोर्ट के बाद हुयी कारवाई ग्रामीण में आक्रोश खत्म
गरियाबंद --देवभोग के निष्टीगुडा के प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक मोहित कश्यप को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है।18 अक्टूबर को दबंग केशरी दैनिक अखबार पर प्रकाशित समाचार के असर में 23 अक्टूबर को गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी जे एस धीर ने निलंबित कर दिया है। मालूम है की बीते 16 अक्टूबर को स्कूली दिवस पर प्रधान पाठक के भाई देवाशिष कश्यप ने अध्यापन के नाम से स्कूली छात्राओं के साथ बेड टच करने के व स्वयं प्रधान पाठक के शराब पीकर स्कूल आने के मामले पर ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव व स्कूल बहिष्कार कर भारी हंगामा किया था।मामले पर देवभोग बीईओ योगेश पटेल ने बीआरसी,सीआरसी का टीम गठित कर मामले की जांच के लिये स्कूल भेजा था उस दिन भी ग्रामीण प्रभारी प्रधान पाठक को हटाने या निलंबन की मांग के बाद हंगामा किया था ।मामले पर समाचार प्रकाशन के बाद गांव में बढ़ते गतिरोध और बच्चों के द्वारा स्कूल बहिष्कार के बाद डीईओ गरियाबंद ने निलंबन की बड़ी कारवाई की है।
*अभी भी प्रधान पाठक के कर्मचारी भाई पर कोई कार्यवाही नहीं हुयी है*
ग्रामीणों के मुताबिक निष्टीगुडा प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक मोहित कश्यप के भाई देवाशिष कश्यप भी बीते 16 अक्टूबर को शराब के नशे में कक्षा अध्यायपन के नाम छात्रों के साथ मारपीट और छात्राओं के साथ बेडटच किया था।निष्टिगुडा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि शिवोराम नायक ने बताया प्रधान पाठक मोहित कश्यप का भाई पशु चिकित्सालय में भृत्य पद पर पदस्थ होने के बाद भी अपने विभाग के ड्युटी को छोड़ बिना किसी अनुमति के स्कूल में प्रवेश कर स्कूली छात्र छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुयी है इस मामले पर शिक्षा विभाग ने अभी तक कोई कारवाई नहीं की है।
*प्रभारी प्रधान पाठक निलंबित कर विखं कार्यालय में अटैच*
मामले पर संज्ञान लेते हुये जिला शिक्षा अधिकारी ने दोषी प्रधान पाठक मोहित कश्यप को निलंबित कर बीईओ कार्यालय में संलग्न कर दिया है यह कारवाई छग सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के 3और 23 के विपरित आचरण के परिपालन के अंतर्गत किया गया है और वही 1986 के अधिनियम के 9 कंडिका के परिपालन ना करने पर विखं कार्यालय में संलग्न कर दिया गया है हालांकि निलंबन नियम के अनुसार निलंबित अवधि पर उन्हें भरण पोषण हेतु जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
*ग्रामीणों में अब भी आक्रोश भाई पर भी करा सकते हैं एफ आई आर*
निष्टीगुडा के जनप्रतिनिधी शिवोराम नायक और ग्रामीण दौलत राम साहू ने कहा स्कूल में प्रधान पाठक के शराब पीकर आने के मामले में कारवाई तो है गयी पर अभी भी शिक्षक के भाई पर किसी भी प्रकार की कोई कारवाई नहीं हुयी है इस बात को लेकर ग्रामीणो में भारी आक्रोश है वहीं ग्रामीण उस पर कारवाई चाहते हैं ऐसे में उस पर कोई कारवाई नहीं होने से शराबी प्रधान पाठक के भाई पर भी ग्रामीण एफ आई आर कराने का मन बना रहे हैं।
*मामले पर शिक्षक दोषी था उस पर कारवाई कर दी गयी है यदि ऐसी कोई बात होगी तो विभाग पशु विभाग को पत्र व्यवहार कर कारवाई का डिमांड करेगी*
योगेश पटेल बीईओ देवभोग

0 Comments