Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: जिले में वनांचल क्षेत्र के स्कूल का हाल बेहाल पहले गर्मी में पेड़ के नीचे अब बारिश में गुमटी में पढ़ने को मजबूर ग्रामीण आदिवासी बच्चे.

 कोरबा : जिले में वनांचल क्षेत्र के स्कूल का हाल बेहाल  पहले गर्मी में पेड़ के नीचे अब बारिश में गुमटी में पढ़ने को मजबूर ग्रामीण आदिवासी बच्चे.

कोरबा पाली शशि मोहन कोशला



कोरबा जिले दूरस्थ वनांचल क्षेत्र पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड के सैला संकुल अंतर्गत सेमरा ग्राम पंचायत के कटेलपारा प्राथमिक स्कूल का हाल विकासखण्ड शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन को पूर्व से अवगत है। इसके पूर्व भी इस स्कूल की जर्जर अवस्था और गर्मी में पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चो के हालात को प्रमुखता से मीडिया के जरिये जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था। इस मामले में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्रभारी ने स्कूल पहुंच कर इस पर संज्ञान तो लिया लेकिन इस ओर कोई पहल नही की गई। नतीज़ा यह रहा कि गर्मी के बाद अब बारिश में इस स्कूल की हालत और बद से बदत्तर हो गई है।

Post a Comment

0 Comments