Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दमकसा विद्यालय में सुश्री हेमलता वाडिया ने संभाला प्राचार्य पद, शिक्षा के क्षेत्र में नई उम्मीदें*

*दमकसा विद्यालय में सुश्री हेमलता वाडिया ने संभाला प्राचार्य पद, शिक्षा के क्षेत्र में नई उम्मीदें*



दुर्गूकोंदल। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमकसा ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ा है। सुश्री हेमलता वाडिया ने विद्यालय के प्राचार्य पद का विधिवत पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती कुमुद ध्रुव और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुष्पगुच्छ और फूलमाला भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत किया।विद्यालय परिवार ने आशा जताई कि सुश्री वाडिया के कुशल नेतृत्व में विद्यालय नई ऊंचाइयों को छुएगा। विद्यार्थियों के लिए बेहतर शैक्षिक वातावरण और नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने अपने विचार साझा किए और शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए नई प्राचार्य के साथ मिलकर सकारात्मक चर्चा की। विद्यालय परिवार ने एकजुट होकर विद्यालय के शिक्षा स्तर को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments