परमेश्वरी पब्लिक स्कूल में मनाया गया ग्रीन डे
सक्ति- परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति द्वारा संचालित विद्यालय परमेश्वरी पब्लिक स्कूल सक्ति में समिति सचिव कृष्ण कुमार देवांगन एवं सदस्य मुकेश कुमार देवांगन जी की उपस्थिति में हरेली त्यौहार के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में ग्रीन डे मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण की कला सिखाया गया एवं वृक्षारोपण के फायदे बताए गए, साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को अपने आसपास खाली जगह में कम से कम एक फलदार एवं छायादार एक वृक्ष लगाने एवं उसका संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम जैसे- कक्षा- नर्सरी से कक्षा 5 वीं के छात्र-छात्राओं के मध्य विभिन्न विषय पर चित्रकारी प्रतियोगिता, कक्षा - छठवीं से दसवीं के छात्र-छात्राओं के मध्य अलग-अलग विषय पर निबंध प्रतियोगिता (पर्यावरण संरक्षण, हरेला की महत्ता एवं वृक्षा रोपण के लाभ एवं महत्व) एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समिति सचिव कृष्ण कुमार देवांगन जी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे, पेड़ों के द्वारा हमें ऑक्सीजन प्राप्त होती है और जितनी भी कार्बन डाइऑक्साइड होती है वह पेड़-पौधे अवशोषित कर लेते हैं, जिसकी वजह से हम स्वच्छ वातावरण में रहते हैं हमें शुद्ध हवा मिलती है और जितने अधिक से अधिक पेड़ लगाया जाये उतना ही हमें शुद्ध वातावरण मिलेगा। पेड़-पौधों सभी प्रकार की विषैली गैसों को अवशोषित कर लेता है। विद्यालय प्राचार्य एम. विकास देवांगन जी ने वृक्षारोपण से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि जितने अधिक वृक्ष लगाए जाएंगे वह बड़े होकर फलते फूलते हैं, उसके पश्चात वह सुंदर वनों में बदल जाते हैं, जिसकी वजह से चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है, पेड़ों के जितने भी भाग होते हैं, वह सभी काम में आते हैं, चाहे वह पत्ते हो, फूल हो या जड़ सभी से कुछ ना कुछ हमें लाभ मिलता है, कई पेड़-पौधों से तो अनेक प्रकार की औषधियां बनाई जाती है। जिनसे अनेक प्रकार की बीमारियां तक दूर हो जाती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्राचार्या रेखा देवांगन, समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
0 Comments