Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरबा : कलेक्टर नेे दिए निर्देश 20 अगस्त से होंगी ग्राम सभाएँ

 कोरबा : कलेक्टर नेे दिए निर्देश 20 अगस्त से होंगी ग्राम सभाएँ ,ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त मौसमी बीमारियों के निदान, राशन, पेंशन जैसे विभिन्न विषयों पर होगी चर्चा…

कोरबा पाली शशि मोहन कोशला



कोरबा जिले के सभी गांवो में 20 अगस्त से ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त किए जाने के संबंध में चर्चा की जाएगी। साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत पात्र अपात्र किसानों की सूची का ग्राम सभा में वाचन किया जाएगा तथा ग्राम सभा से कृषक सूची का अनुमोदन भी किया जाएगा। इसके अलावा मनरेगा, पंचायतों द्वारा जरूरतमंदो को वितरित खाद्यान्न एवं पेंशन योजनाओं के संबंध में चर्चा जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर श्री संजीव झा ने गांवो में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्राम सभा बैठक आयोजित करने और बैठक में ग्रामीणों की शत-प्रतिशत उपस्थिति-गणपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होने ग्राम सभा सम्मेलन का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न कराने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। ग्राम सभा में गणपूर्ति सुनिश्चित कराने का दायित्व संबंधित गांव के सरपंच, पंच एवं सचिव को सौंपा गया है। जारी आदेशानुसार सभी विकासखण्डों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायतों में ग्रामवार, ग्रामसभा के सम्मेलन के लिए समय सारणी निर्धारित कर अनुविभागीय अधिकारी के अनुमोदन से प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं। ग्राम सभा में विकासखण्ड स्तर के मैदानी-क्षेत्रीय कर्मचारियों को भी अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments