Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: बनाबेल में हमर तिरंगा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 बनाबेल में हमर तिरंगा कार्यक्रम का हुआ आयोजन


बेलगहना से mpcgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की खास रिपोर्ट


बेलगहना..... स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर खुशी और उत्साह के साथ भारत माता की जयघोष और हमर तिरंगा-घर घर तिरंगा,घर-घर तिरंगा फहराना है

का नारा लगाते हुए लोगों में तिरंगे झंडे के प्रति सम्मान और देश प्रेम की भावना बनाए रखने की उद्देश्य से "हमर तिरंगा" कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस दौरान ग्राम पंचायत दालसागर से छतौना घर घर पहुंच कर झंडा लगाने के साथ ग्रामीणों को झंडा वितरण भी किया गया।

              शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानाबेल के तत्वाधान में स्वतंत्रता सप्ताह अभियान अंतर्गत लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने शिक्षकों द्वारा स्वयं की व्यय से 300 लोगों को तिरंगा झंडा भेट किया गया।दालसागर से प्रारंभ हुई तिरंगा अभियान बानाबेल,आमामुड़ा होते हुए ग्राम पंचायत छतौना में समाप्त हुई।बानाबेल विद्यालय की ओर से प्राचार्य प्रेम सिंह राजपूत,हरीश कुमार निषाद, फिरोज पैकरा, प्रहलाद पैकरा,गोविंद साहू,चंद्रिका साहू,मिथिलेश कुमार नेमा,शिवनारायण सूर्यवंशी,निधि चंद्रा,मंजू सिं, माया श्रीवास,रश्मि कश्यप,अंबिका प्रसाद, फूल कुमारी भगत सपना संध्या मानिकपुरी हरप्रसाद पोर्ते,सुनीता पैकरा और कृष्णा बाई श्याम ने "हमर तिरंगा" कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते हुए चौक चौराहा में दुकानों में और घरों में झंडा भेटकर शान से फहराने लोगों को आग्रह किया।वही ऐसे मकान जहां खेती कार्य की वजह से दरवाजे पर ताले लगे हुए थे उन घरों में शिक्षकों द्वारा ग्रामीणों की सहयोग से झंडा लगाया गया।

Post a Comment

0 Comments