Ticker

6/recent/ticker-posts

Gandai: राष्ट्रीय खेल दिवस एवं तीज के अवसर पर राजीव युवा क्लब ने किया खेल का आयोजन।

 लोकेश :-गंडई

रिपोर्ट:-रवि रजक


राष्ट्रीय खेल दिवस एवं तीज के अवसर पर राजीव युवा क्लब ने किया खेल का आयोजन। 



गंडई पंडरिया:- राष्ट्रीय खेल दिवस एवं तीज त्यौहार के अवसर में दिनाक 30 अगस्त दिन मंगवार को गंडई राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने गंडई के वार्ड नम्बर एक दैहान चौक में तीजा उपवास रखने वाली माताओ बहनों के लिए विभिन्न खेल का आयोजन करवाया जिसमे तीज उपवास रखने वाली माताओ और बहनों ने कुर्सी दौड़,मटकी फोड़,बाटी दौड़ और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिए। सर्वप्रथम रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मोनिका पटेल प्रथम स्थान प्राप्त की वही दृतिय हेमलता यादव तृतीय जागृति रही जिनको आयोजन समिति के द्वारा शिल्ड और नगद पुरुष्कार से पुरस्कृत किया गया। उसके बाद कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान लक्षमी झारिया और दृतिय कविता डहरिया आई जिनको शिल्ड और नगद राशि प्रदान किया गया 
वही मटकी फोड़ प्रतियोगिता में  लता साहू प्रथम स्थान रही उनको शिल्ड और नगद पुरुष्कार से पुरुस्कृत किया गया वही  चममच बाटी दौड़ में डिम्पल साहू प्रथम आई जिनको भी राजीव मितान क्लब क्रमांक एक के द्वारा शिल्ड एवं नगद पुरुस्कार प्रदान किया गया। आप को बता दे कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा युवाओ को खेल से लेकर समीजक परिवारिक कार्यक्रम की गतिविधियों को बढ़ाने और युवाओ महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा ऐसे गतिविधियों से जोड़ कर रखने सरकार के कार्यो का समय समय जनता तक प्रचार प्रसार के माध्यम से पहुचाने की मनसा के साथ राजीव युवा मितान क्लब का गठन नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत से लेकर ग्राम पंचायतों में 10 सदस्यी टीम बना कर टीम गठित किया गया है।

  जिनके द्वारा लगातार हर गतिविधियों पर कार्य किया जा रहा वही त्यौहारों में भी इस प्रकार के आयोजन के साथ लोगो को जोड़ रहे है जिसको हर वर्ग के लोग सराहना कर रहे है। आज के इस कार्यक्रम में खैरागढ़ विधायक पति नीलाम्बर वर्मा,जामीदार लालतारकेश्वर शाह खुशरो,विनोद ताम्रकार,नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन,उपाध्यक्ष जाविद खान,किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष कामदेव जंघेल,शिनीयर नेता मोती जंघेल,सीएमओ प्रमोद शुक्ला,एल्डरमैन हबीब खान,पार्षद भिगेस यादव,दिलीप ओगरे,विधायक प्रतिनिधि अयूब कुरैसी,भूषण मणि झा,सुरेंद्र जयसवाल,बाके वर्मा,राजीव युवा मिलान क्लब के अध्यक्ष असरफ सिद्दकी,अमित टण्डन,संगीता झारिया,राकेश साहू,बालकिशन यादव एवं राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे