Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: पच्चीस सौ बेरोजगारी भत्ता के लिये भाजयुमो का सडक प्रदर्शन

 पच्चीस सौ बेरोजगारी भत्ता के लिये भाजयुमो का सडक प्रदर्शन

*राज्यपाल के नाम ज्ञापन कहा भूपेश सरकार अपने वादो से मुकर गयी

देवभोग--भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने आज बेरोजगारी भत्ता को लेकर  बजरंग चौक में घंटो धरना दिया।धरने में भाजयुमो जिला अध्यक्ष योगीराज माखन कश्यप सहित पूर्व विधायक गोवर्धन माँझी ,भागीरथी माँझी रामरतन माँझी भी शामिल हुये।वही इस विधान सभा स्तरीय धरना प्रदर्शन में मोर्चा के चारो मण्डल अध्यक्ष जगमोहन पटेल,पेकूराम नागेशज उपस्थित थे।धरना स्थल से पूर्व विधायक माँझी ने भुपेश सरकार पर तीखे प्रहार करते हुये कहा छग की ऐसी बदहाली कभी नही हुयी थी किसान से लेकर मजदूर तक सरकार के कामकाज से खुश नही है वही मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने सरकार को लबरा सरकार कहा।भाजयुमो के इस धरना प्रदर्शन  में युवा मोर्चा से जितेन्द्र माँझी हेमंत नागेश  गोहरापदर भाजपा मण्डल अध्यक्ष गुरूनारायण तिवारी देवभोग के लुद्रास साहू और झाखरपारा के सीताराम यदु सहित चन्दारप्रकाश साहू,तेनसिंग मरकाम,कुंजबिहखरी बेहरा ,सूर्यमन यादव, संजय साहू ,महिला मोर्चा से योगनिता माँझी,शीतला पाण्डेय,नेहा सिंघल भी शामिल हुये। 

राज्यपाल के नाम ज्ञापन में बेरोजगारी भत्ते की माँग

युवा मोर्चा ने छग की सरकार को चुनाव के समय किये वादो का याद दिलाते हुये सरकार पर बरोजगारी भत्ता नही देने कि आरोप लगाया है।इन्होने राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में 27 सौ प्रतिमाह के हिसाब से साढे पाँच अरब रूपये दिलवाने की माँग की है।मालूम हो कि काँग्रेस ने चुनाव के वक्त अपने घोषणा पत्र मे सरकार आने पर युवाओ को 25 सौ रूपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था जो आज साढे तीन साल में भी पूरी नही कर सकी। 

नारेबाजी करते  एसडीएम को ज्ञापन सौपने आये युवाओ को पुलिस ने रोका 

युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पहले घंटो तक बजरंग चौक पर धरना दिया दिये गये एल्टीमेटम के अनुसार एसडीएम कार्यालय के घेराव के बाद ज्ञापन सौंपना था पर आज विडीयो काम्फ्रेंस होने के वजह से एसडीएम स्थानीय अधिकारीयो के साथ जनपद सभाकक्ष में बैठक में शामिल थीं उसके बाद मोर्चा के सैकडो कार्यकर्ता जब रैली के रूप में एसडीएम को ज्ञापन सौपने आये तो पुलिस प्रशासन भी पहले से रोकने की तैयारी कर ली थी और उन्हें सभाकक्ष तक जाने नही दिया। इस बीच पुलिस और मोर्चा कार्यकर्ताओ के बीच धक्का मुक्की भी हुआ।

बैठक छोड एसडीएम ने मोर्चा से ज्ञापन लिया

मोर्चा के कार्यकर्तायो ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया तब एसडीएम सुश्री अर्पिता पाठक बैठक छोड बाहर निकल कर मोर्चा से ज्ञापन लिया और महामहीम राज्यपाल को त्वरित प्रेषित करने  आश्वस्त किया है।ज्ञापन सौपने के बाद मोर्चा जिला अध्यक्ष योगीराज माखन कश्यप और पूर्व विधायक माँझी ने कहा राज्य की जनता सरकार के झूठे वादे को समझ गयी है आने वाले चुनाव मे जनता सबक सिखायेगी।

Post a Comment

0 Comments