Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: पीड़ित परिवार से मुलाकात की :- संध्या अजेंद्र साहू*

*पीड़ित परिवार से मुलाकात की :- संध्या अजेंद्र साहू*

गुरुर ब्लॉक के बडभूम पंचायत के आश्रित ग्राम पेटेचुवा में एक 6   वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है 



गुरुर/ बालोद .... भाजपा नेत्री व जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू ने गुरुर ब्लाक के ग्राम पेटेचुवा मे स्थित पोल्ट्री फार्म मे कार्यरत उडिशा से आई माता पिता की छोटी सी नन्ही सी साढ़े छ: साल की बच्ची के साथ जो दुष्कर्म हुआ है इस मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत भाजपा के नेत्री जनपद पंचायत गुरुर के सदस्य श्रीमती संध्या अजेंद्र साहू पीड़ित परिवार के माता-पिता से मिलने घटना स्थल पेटचुवा पहुंच गई और छोटी बच्ची के साथ माता-पिता से घटित घटना के बारे में जानकारी ली भाजपा नेत्री ने कहा यह बहुत ही दुखद घटना है साथ ही साथ बच्ची की माता ने रोती बिलखती संध्या साहू को घटित घटना की जानकारी दी वहीं संध्या साहू ने उस बहन को खुद बच्चे की मां होने का हवाला देते हुए कहा कि जो भी अपराधी है उनको ना ही हमारी विष्णु देव साय की सरकार बक्सेगी और ना ही छोड़ेगी यह सुशासन की सरकार है आप निश्चिंत रहिए अवश्य आरोपी को जल्द से जल्द पड़कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी साथ ही साथ उस फॉर्म में कार्यरत मजदूरों को आगे संभाल कर रहने की सलाह दी इस मामले के साथ-साथ फार्म हाउस में नाबालिकों को कार्यरत रखा गया है जिसकी जानकारी श्रम विभाग के कर्मचारि द्वारा लिया गया है और बन्हुत से कार्यरत मजदूरों के आधार कार्ड भी प्राप्त नहीं हुआ है जिस पर संज्ञान लेते हुए शासन प्रशासन से निवेदन की है की जांच करके जो कानून व्यवस्था बनाई गई है उसके हिसाब से फॉर्म संचालक और अपराधी पर कार्रवाई की जाने की अपील की है ग्रामीण जनों में भयंकर आक्रोश देखा गया है उन्होंने आस्वस्थ किया है कि जल्द से जल्द अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी इस बात को लेकर एसडीओपी बागडे और गुरूर थाना टीआई पट्टावी के साथ इस मामले पर गंभीर चर्चा की गई साथ ही घटना को तीसरा दिन बीत  जाने के बाद आज फार्म के मालिक चंद्राकर को घटनास्थल पर पहुंचने पर जमकर संध्या अजेंद्र साहू द्वारा फटकार लगाई गई है l

Post a Comment

0 Comments