Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: फसल बीमा की राशि के सम्बंध में भाजपा करेगी SDM कार्यालय का घेराव

 महासमुंद से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट


फसल बीमा की राशि के सम्बंध में भाजपा करेगी SDM कार्यालय का घेराव


महासमुन्द जिले के खल्लारी विधानसभा अंतर्गत 57 गांव आज भी फसल बीमा राशि से वंचित है जो क्षेत्रवासियों के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।


भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दुबेलाल साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि खल्लारी विधानसभा के 57 गांव के किसान खरीफ वर्ष 2021-22 के फसल बीमा की राशि न मिल पाने से परेशान- हलाकान है।


उन्होंने आगे बताया कि खल्लारी विधानसभा क्षेत्र पूर्ण रूप से कृषि पर आश्रित है। खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है इस कारण क्षेत्र के किसान प्रति वर्ष सूखे और अकाल की मार झेल रहे हैं और पर्याप्त फसल नहीं ले पाने के कारण भरण-पोषण के लिए राज्य से बाहर पलायन करने मजबूर हो जाते है। 


उन्होंने बताया कि किसानों को प्रतिवर्ष बैंक के माध्यम से फसल बीमा कम्पनी के द्वारा फसल बीमा करवाने कहा जाता है लेकिन जब फसल का उत्पादन ठीक नहीं हो पाता और बीमा राशि अंतरण का समय आता है तो कहीं तकनीकी त्रुटि तो कहीं प्रशासनिक त्रुटि के चलते किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिल पाता और शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण किसानों के समक्ष किं कर्तव्य विमूढ की स्तिथि उत्पन्न हो जाती है। 


दुबेलाल साहू ने आगे कहा कि सांसद महोदय चुन्नीलाल साहू जी के द्वारा पूर्व में भी किसानों को फसल बीमा राशि दिलाने का पूर्ण प्रयास किया गया है और इस संबंध में हमारे द्वारा बार बार ध्यान आकर्षित कराने के बाद भी बीमा कम्पनी एवं शासन प्रशासन द्वारा संज्ञान नहीं लेने के कारण इसी कड़ी में आज दिनांक 01/08/2022 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें कि शीघ्र बीमा राशि प्रदाय नहीं किये जाने की स्थिति में आगामी 10 अगस्त 2022 को भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा बड़ी संख्या में किसान साथियों के साथ विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय (SDM) का घेराव किया जायेगा। 


ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से 

नरेश चन्द्राकर प्रदेश सदस्य किसानमोर्चा ,अलका चन्द्राकर जिलापंचायत सदस्य ,मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू  पिलेश्वर पटेल ,मूलचंद साहू पूर्व जिलाध्यक्ष  किसानमोर्चा , पूनम चन्द्राकर महामंत्री ,दुबेलाल साहू जिलाध्यक्ष ,भुवन साहू महामंत्री,संजय मालवे उपाध्यक्ष,रमेश पटेल कोषाध्यक्ष ,आबिद खान जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक ,तुकाराम चन्द्राकर ,चेतन साहू ,हीरा राम साहू ,घनश्याम साहू ,नरेंद्र ठाकुर ,कीर्तन साहू , पूरन सबर ,गिरीश कुमार चक्रधारी ,सुदर्शन साहू ,सन्तोष पटेल , सम्मिलित रहें। 


भाजपा किसान मोर्चा द्वारा 10 अगस्त को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के घेराव कार्यक्रम के लिए प्रभावित ग्राम के किसानों से चर्चा कर धरना प्रदर्शन में सहभागिता निभाने अपील किया जा रहा है ।



        दुबेलाल साहू

जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा महासमुन्द

Post a Comment

0 Comments