गुरजीभाटा टी के आश्रित पारा पतियालपारा में मनाई गई श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव एवं दही हांडी लूट l
संवाददाता _ ईश्वर सिंह यादव
मैनपुर
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम गुरजी भाटा के आश्रित पारा पतियालापारा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इस श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को मनाई भक्तों ने गुरुवार को व्रत रखकर संध्या को कलश स्थापना कर विधिवत पूजा अर्चना कर कृष्णा भगवान की कथा का गायन, श्रवण, किया रात्रि 9.30 बजे श्री कृष्ण जी की जन्मोत्सव , नंद उत्सव कर नामकरण, जन्मोत्सव मनाया, प्रसाद सेवन किया श्री कृष्ण जन्माष्टमी की कथा का गायन करने में महिलाओं ने बड़े ही मधुर स्वर में कथा का गायन किया जिसको श्रवण करने पूरे मोहल्ले वासियों ने इकठ्ठे होकर रात भर जगराता कर कथा का श्रवण किया सुबह 9 बजे तक लगातार कथा का गायन चला और कथा पुराण का पठन गायन को संपन्न किया प्रातः 10 बजे सभी भक्तो ने शामिल होकर महाआरती में सम्मिलित हुए और कार्यक्रम को समापन किया l संध्या 4 बजे श्री कृष्ण जी का दही हंडी (मटकी फोड़) कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लिया था पर दूसरे नंबर के प्रतिभागी ने मटकी फोड़कर इनाम का हकदार हुआ तत्पचात बाजे गाजे के साथ मटकी फोड़ने वाले प्रतिभागी एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी में बैठे कार्यकर्ताओं को घर घर स्वागत के साथ पहुंचाया गया
जन्माष्टमी महोत्सव में मुख्य रूप से शामिल हुए पूजक श्री अटलमोहन दास, मुख्य कर्ता रहे नागेंद्र यादव धर्म पत्नि नमिता, सहयोगी कर्ता रहे लक्ष्मीकांत दास धर्मपत्नी रीता दास, ईश्वर सिंह यादव धर्मपत्नी कमला यादव, तुलसीराम धर्मपत्नी ममता, नीलांबर यादव धर्मपत्नी ममता, टुनेश दास, सामंत दास, यशवन्त दास, हीरासिंह मांझी l
0 Comments