Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: प्रधानमंत्री निशुल्क खाद्यान्न योजना व केंद्रीय कर्मचारियों के डी ए में 4 फ़ीसदी वृद्धि का भाजपाइयों ने किया स्वागत व प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

 प्रधानमंत्री निशुल्क खाद्यान्न योजना व केंद्रीय कर्मचारियों के डी ए में 4 फ़ीसदी वृद्धि का भाजपाइयों ने किया स्वागत व प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार 



बालोद:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में नवरात्रि पर राशन कार्ड धारी 80 करोड गरिब परिवारों को दिसम्बर तक निशुल्क राशन व केन्द्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों को बड़ा तोहफा देते हुए उनके डी ए में 4 फ़ीसदी का इजाफा कर दिया है  करोना काल में 80 करोड़ राशन कार्ड धारी गरीब परिवारों को राहत दिए जा रहे सितंबर माह तक प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त व मुक्त राशन की अवधि को 3 महीने और बढ़ाने का फैसला लिया है केंद्र सरकार ने अपने पास जमा खाद्यान्न के स्टाक की समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया है वित्त मंत्रालय के मुताबिक 3 महीने तक मुक्त राशन की स्कीम को आगे बढ़ाने से देश के खजाने पर 45 हजार करोड रुपए का बोझ पड़ेगा साथ ही देश के 52 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डी ए में वृद्धि करते हुए 34 फ़ीसदी से 38 फ़ीसदी कर दिया है इस निर्णय से केंद्र सरकार के कर्मचारियों सहित 65 लाख पेंशन धारियों को मौजूदा बढ़ोतरी से लाभ होने की संभावना है महंगाई के बीच डीए में बढ़ोतरी से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी डीए वृद्धि से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होगी भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया है 



उनके प्रति आभार व्यक्त करने वालों में जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ,पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, राजेंद्र राय, डॉ बालमुकुंद देवांगन, पवन साहू, देवलाल ठाकुर, यशवंत जैन, राकेश यादव, देवेंद्र जायसवाल,किशोरी साहू ,यज्ञदत्त शर्मा, सुदेश सिंह, नरेश यदु, त्रिलोकी साहू, ठाकुर राम चंद्राकर ,संध्या भारद्वाज, सुशीला साहू, राकेश यादव, शरद ठाकुर ,नरेश साहू, जयेश ठाकुर, संजय दुबे, अनीता कुमेटी, सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू, दुष्यंत साहू, कौशल साहू, मनीष झा, प्रणेश जैन, रूपेश सिंन्हा, टिनेश्वर बघेल, आदित्य पिपरे, दीपा साहू, तोमन साहू, जितेंद्र साहू, विक्रम ध्रुव, मालती जोशी, कासिम कुरेशी, शीतल नायक, देवेंद्र मामला, होरीलाल रावटे, शाहिद खान, राजीव शर्मा ,पुष्पेंद्र चंद्राकर ,कीर्तिका साहू, मोंटी यादव ,प्रेमलता साहू, भिखि मसीया, सोमेश सोरी, रानू हेमंत सोनकर ,लोकेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र देशमुख, कमलेश सोनी, कमल पंप आलिया ,गिरजेश गुप्ता ,संजय साहू, एकांत पवार ,पोषण बनपेला, कल्याण साहू ,अब्दुल इब्राहिम आदी कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे