Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: भाजपा संभागीय प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी का नियुक्ति पश्चात बालोद में प्रथम आगमन पर हुई बैठक सम्पन्न।

भाजपा संभागीय प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी का नियुक्ति पश्चात बालोद में प्रथम आगमन पर हुई बैठक सम्पन्न।

  



 बालोद:- प्रदेश भाजपा संगठन में नव नियुक्ति पश्चात प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी का प्रथम भाजपा जिला बालोद आगमन हुआ जिला समन्वय समिति व पदाधिकारियों कि विशेष परिचयात्मक , संगठनात्मक व समीक्षा बैठक महादेव भवन बालोद में रखी गई थी जिसमें प्रमुख रुप से कोर कमेटी, विधानसभा प्रभारी ,पूर्व विधायक, मंडल प्रभारी ,मंडल अध्यक्ष, मोर्चा के जिला अध्यक्ष के कार्यों की समीक्षा की गई संभागीय प्रभारी के प्रथम आगमन पर जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के नेतृत्व में सभी ने जोरदार स्वागत सत्कार किया

  सर्वप्रथम प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सवन्नी ने सभी पदाधिकारियों के कार्यों की जानकारी ली अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि वे प्रदेश के नेता या प्रभारी के रूप में नहीं बल्कि एक सहयोगी के रुप में जिले के सभी मंडलों में काम करेंगे माह में 1 दिन जिला बैठक, विधानसभा वार बैठक, मंडलों में बैठक आवश्यकता पड़ने पर शक्ति केंद्रों में भी जाकर संगठन के कार्यों को गति देने में सहयोग करेंगे पार्टी द्वारा आगामी दिनों प्रदेश स्तरीय कार्य की जानकारी दी साथ ही कहा कि यह वर्ष चुनावी वर्ष है 1 वर्ष बाद हमें भारतीय जनता पार्टी को सत्तासीन करना है जिसका मन जनता ने बना लिया है इस बार हम 5 वर्ष के लिए नहीं पुनः 15 वर्ष के लिए सरकार बनाएंगे फिर पीछे मुड़ कर देखना नहीं पड़ेगा युवा मोर्चा का कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास धेराव में अपेक्षा से कहीं अधिक भीड़ तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर 41 हजार बुथ पदाधिकारी सहीत स्वस्फुर्त लाखों की भीड़ आई साथ ही आम जनता मे वर्तमान सरकार के प्रति भारी जन आक्रोश है आगामी दिनों पार्टी द्वारा संगठन से मिले कार्यों को करते हुए भाजपा द्वारा आम जनता से जुड़े क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर विधानसभा वार, मंडल वार जन आंदोलन आक्रामकता से किया जाएगा उन्होंने अपने लंबे समय तक संगठन में विभिन्न कार्यों व अनुभव को साझा करते हुए सभी पदाधिकारियों को अधिक से अधिक प्रवास करने सहित छोटी-छोटी बैठकों के माध्यम से सभी में समन्वय बनाकर पार्टी के प्रति जनाधार को बढ़ाने हर संभव कार्य में तेजी लाने को निर्देशित किया बैठक में स्वागत उद्बोधन भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने किया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री देवेंद्र जायसवाल एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री किशोरी साहू ने किया इस अवसर पर जिले से प्रमुख नेताओं में कांकेर लोकसभा के सांसद , पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, राजेंद्र राय, डॉ बालमुकुंद देवांगन, राकेश यादव, यशवंत जैन, पवन साहू, देवलाल ठाकुर, लेख राम साहू ,डौंडीलोहारा विधानसभा प्रभारी व पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, संजारी बालोद विधानसभा प्रभारी प्रितेश गांधी ,शाहिद खान, देवेंद्र मोहल्ला, त्रिलोकी साहू, नरेश यदु, ठाकुर राम चंद्राकर, राकेश छोटू यादव ,सुदेश सिंह, प्रेम साहू, कौशल साहू, रुपेश सिन्हा, मनीष झा, दुष्यंत सोनवानी, प्रणेश जैन ,आदित्य पिपरे, दिपा साहू, तोमन साहू, जितेंद्र साहू, विक्रम ध्रुव, कासिम कुरेशी, राकेश द्विवेदी ,महेंद्र सिंह, संतोष कौशिक सहित शरद ठाकुर, नरेश साहू ,जयेश ठाकुर, लोकेश श्रीवास्तव, कमलेश सोनी, राजीव शर्मा ,नरेंद्र सोनवानी, कमल पंपालिया, संदीप सिन्हा, एकांत पवार, संजय साहू, गजेन्द्र यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे 

Post a Comment

0 Comments