करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी कर कंपनी बंद कर फरार होने वाले रोज वैली चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को रामानुज गंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामजिवन यादव
बलरामपुर रामानुज गंज में चांदनी चौक में रोज वैली चिटफंड कंपनी के नाम से सन 2015 में ऑफिस खोला गया था । जिसमे आस पास के कई गांव के भोले भाले ग्रामीणों को पैसा दुगुना करने का झांसा देने करोड़ों रूपए निवेश कराकर कंपनी बंद कर संचालक फरार हो गए थे जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी मुनेश्वर कछप निवासी बरवाही रंका द्वारा लिखित आवेदन पर थाना रामा नुज़ गंज में अपराध कायम किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग द्वारा टीम गठित कर आरोपियों कि पता साजी हेतु टीम पश्चिम बंगाल कोलकाता रवाना किया गया था जिसमें 03 मैनेजिंग डायरेक्टर आरोपी गौतम कुंडू , शिवमय दत्त ,अशोक शाह को रामानुजगंज पुलिस द्वारा सीबीआई कोर्ट कोलकाता से वीडीयो कॉन्फ्रेंस कर वर्चुअल रिमांड लिया गया था। मामले का अन्य डायरेक्टर अबीर कुंडू जिला जेल जगदल पुर में बंद था जिसे रामानुजगंज पुलिस द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर रिमांड पर भेजा गया ।पुलिस के द्वारा निवेशकों का पैसा वापस दिलाने की प्रक्रिया की जा रही है ।।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक संतलाल आयाम , उपनिरीक्षक मनोज सिंह, प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा, माया पति सिंह, आरक्षक पंकज सिदार की विशेष भूमिका रही ।।
0 Comments