संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा कोनचरा में आज सुदामा चरित्र
बेलगहना से राम प्रताप सिंह
बेलगहना (कोंचरा )श्रीमद् भागवत कथा का समापन गुरुवार को अंतिम दिन कथा में सुदामा चरित्र का मार्मिक मंचन किया जायेगा कथा समापन पर विशेष प्रसाद का वितरण भी किया जायेगा
श्रीमद् भागवत कथा ग्राम कोंचरा मे चल रहा है भागवत भक्तों का कथा स्थल पर अपार भीड़ देखने को मिल रहा है यह आयोजन अपने आप में एक ''ऐतिहासिक'' आयोजन होगा कथा की शुरूआत आयोजक के द्वारा हजार की संख्या के अनुमान से पंडाल बनाया गया था भागवत भक्तों की अपार भीड़ को देखते हुए पंडाल को चौगुना बढ़ाया गया फिर भी लोग बाहर खड़े होकर कथा का रसपान करते है
व्यास पीठ पर विराजमान पंडित दशरथ नंदन जी महाराज द्वारा श्रीकृष्ण-बाणासुर संग्राम, राजा नृग की कथा, पौण्डुक उद्धार, जरासंध की कैद से राजाओं की स्वतंत्रता, जरासंध उद्धार, पांडवों का राजसूय यज्ञ, सुदामा चरित्र वर्णन, सुभद्रा हरण कथा, नवयोगेश्वर संवाद तथ हंसोपाख्यान राजा परीक्षित के मोक्ष की कथा का वाचन किया जाएगा । कथा व्यास जी द्वारा श्रद्धालुओं को सुदामा प्रसंग के माध्यम से मित्रता का महत्व भी बताएंगे जीवन में अच्छे और सच्चे मित्र की आवश्यकता है सुदामा चरित्र के मंचन के दौरान सुमधुर भजनों का गायन भी किया जयेगा ।
मुख्य यजमान सुखरानी गुप्ता, शकुंतला गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता अनीता गुप्ता, दीपक आंजना राहुल गुप्ता श्रद्धा गुप्ता शुभम गुप्ता।
0 Comments