Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर डोंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही अवैध रूप से शराब बिक्री/परिवहन करने वाले शराब कोचियों के विरुद्ध अलग–अलग 05 प्रकरण दर्ज

 थाना : डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव (छ.ग.)

अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर डोंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही अवैध रूप से शराब बिक्री/परिवहन करने वाले शराब कोचियों के विरुद्ध अलग–अलग 05 प्रकरण दर्ज

आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत 06 आरोपी एवं धारा 34(1) के तहत 01 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ राज्य निर्मित सीजी अंग्रेजी शराब कुल 141 पाव, मात्रा 25.020 बल्क लीटर जप्त

शराब तस्करी में प्रयुक्त 04 दोपहिया वाहन भी जप्त

जप्त शराब कीमती-17920/रु जप्त वाहन कीमती-50000/रू एवं बिकरी रकम 200 /रू सहित कुल 68120/रू जप्त*

डोंगरगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री रोकने हेतु पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है



पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा के दिशा-निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुजाम के पर्यवेक्षण में अवैध गतिविधियों को रोकने तथा अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक संतोष जायसवाल अपने स्टाफ के साथ अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने, शराब कोचियों/तस्करों पर निगरानी रखने के साथ-साथ अवैध गतिविधियों, सट्टोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमारों, चाकूबाजों एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए लगातार कार्यवाही कर रहे हैं।

इसी क्रम में आज दिनांक 10-01-2026 को अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध निम्न कार्यवाही की गई 

01. अपराध क्रमांक 13/2026

धारा : 34(2) आबकारी अधिनियम

दिनांक 10-01-2026 को मुखबिर सूचना पर आरोपी डोमेश्वर सिन्हा, पिता स्व. तिलक सिन्हा, उम्र 38 वर्ष, निवासी मुदगांव, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव को ग्राम कुरुभाठ प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास हनुमान मंदिर के सामने रोड पर घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से 

40 पाव सीजी अंग्रेजी शराब, मात्रा 7.200 बल्क लीटर, कीमत ₹4,800

होंडा एक्टिवा (सिल्वर रंग), कीमत ₹1,00,00

कुल जप्ती मूल्य : ₹1,4,800

आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

02. अपराध क्रमांक 14/2026

धारा : 34(2) आबकारी अधिनियम

नेहरू कॉलेज के पास मंदिर जाने वाले रोड पर दो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल से अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया 01- तोषण राम वर्मा, पिता रवि लाल वर्मा, उम्र 32 वर्ष, थाना डोंगरगढ़

02- संगलू राम पनडोरा, पिता स्व. रतिराम पनडोरा, उम्र 46 वर्ष

दोनों निवासी ग्राम मुंडेरी, थाना डोंगरगढ़

जप्ती —

32 पाव सीजी अंग्रेजी शराब, मात्रा 5.760 बल्क लीटर, कीमत ₹3,840

बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल, कीमत ₹10,000

कुल जप्ती मूल्य : ₹13,840

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

03. अपराध क्रमांक 15/2026

धारा : 34(2) आबकारी अधिनियम

ग्राम कुरुभाठ रोड मोड़ के पास आरोपी *सुमन विश्वकर्मा, पिता राजा राम विश्वकर्मा, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 09, ग्राम मेढ़ा, थाना डोंगरगढ़ को पकड़ा गया।

जप्ती —

29 पाव सीजी अंग्रेजी शराब, मात्रा 5.220 बल्क लीटर, कीमत ₹3,480

सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, कीमत ₹10,000

कुल जप्ती मूल्य : ₹13,840

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

04. अपराध क्रमांक 16/2026

धारा : 34(2) आबकारी अधिनियम

ग्राम कुरुभाठ जाने वाले रोड पर दो आरोपियों को पकड़ा गया —

01.घनश्याम यादव, पिता सुखलाल यादव, उम्र 30 वर्ष, निवासी तुमड़ीबोड़, थाना लालबाग

02. राजू नेताम, पिता सौखी लाल नेताम, उम्र 23 वर्ष, निवासी तुमड़ीबांध, थाना लालबाग

जप्ती 

30 पाव सीजी अंग्रेजी शराब, मात्रा 5.400 बल्क लीटर, कीमत ₹3,600

होंडा साइन मोटरसाइकिल, कीमत ₹20,000

कुल जप्ती मूल्य : ₹23,600

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

05. अपराध क्रमांक 17/2026

धारा : 34(1) आबकारी अधिनियम

छिरपानी सुलभ शौचालय, डोंगरगढ़ के पास आरोपी कौशल साहू, पिता सुखधीर साहू, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम भोथली, थाना डोंगरगढ़ को अवैध शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया।

जप्ती —

10 पाव सीजी अंग्रेजी शराब, मात्रा 1.800 बल्क लीटर, कीमत ₹1,200

बिक्री रकम ₹200

आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संतोष कुमार जायसवाल, उप निरीक्षक रोहित खुंटे, आरक्षक अनिल गहिने, मजीब रहमान कुरैशी, संजय चौधरी, प्रदीप प्रसाद, किशन चंद्रा, युगेंद्र देशमुख, अशोक यादव, मिलन वाल्टर, लीलाधर मंडलोई, अजय पाटले, चिंता दिवान, कमल केवट, हरदयाल सिंह, चोवा नेताम की सराहनीय भूमिका रही।

थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार गश्त, पेट्रोलिंग, नाकाबंदी एवं होटल/ढाबों की चेकिंग कर अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अवैध गतिविधि पाए जाने पर नियमानुसार सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments