बेलगहना से संवाददाता राम प्रताप सिंह
*बेलगहना अरपा तट सौंदर्यीकरण के साथ साथ सीसी रोड, मंच निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन*
बेलगहना जनपद क्षेत्र में इन दिनों लगातार विकास कार्यों की बरसात हो रही है, जल व्यवस्था, नाली निर्माण, मंच हो अथवा सीसी रोड सभी प्रकार के कार्य क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र के जनपद सदस्य द्वारा स्वीकृत कराए जा रहे हैं इसी क्रम में आज बेलगहना के अरपा तट सौंदर्यीकरण मंच निर्माण सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। बताया जा रहा है कि तट पर स्थित शिव मंदिर बहुत पुराने समय से विद्यमान है जिसकी महिमा लगातार बढ़ती जा रही है। यहां नवरात्रि में दुर्गा स्थापना के साथ साथ भगवत कथा का भी आयोजन कुछ वर्षों से होता आ रहा है।
यहां 12 फिट का शिवलिंग निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। प्रभात पाण्डेय क्षेत्र के धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अपना महत्वपूर्ण समय प्रदान करते हैं वहीं क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के लिए भी त्वरित निराकरण का प्रयास करते हैं।स्थल के सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाए क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रभात कुमार पाण्डेय ने आज इस स्थान पर जनपद मद से विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जहां ग्राम के अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
0 Comments