Ticker

6/recent/ticker-posts

Gandai: कोटवारों को मोबाइल शोसल मीडिया में जुड़ कर तत्काल जानकारी देने लिया गया गंडई थाना में बैठक।

 लोकेशन:-गंडई

रिपोर्ट:-रवि रजक


कोटवारों को मोबाइल शोसल मीडिया में जुड़ कर तत्काल जानकारी देने लिया गया गंडई थाना में बैठक। 




गंडई पंडरिया:-  पुलिस अधीक्षक  महोदया अंकिता शर्मा केसीजी के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे के मार्गदर्शन  अनुविभागीय पुलिस अधिकारी प्रशांत खांडे के नेतृत्व में थाना गंडाई के ग्राम कोटवारों की बैठक लिया जाकर कोटवारों को थाने के वाट्सअप ग्रुप  से जुड़ने ग्रामों की जानकारी वाट्सअप के माध्यम से अवगत करने निर्देशित किया गया कोटवारों ने कोटवारी भूमि के विवाद होने की  समस्या  बताए जिस पर जमीन विवाद के संबंध में राजस्व कोआधिकारी के माध्यम से  सुलझाने का आश्वस्त किया गया। इस बैठक में गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास सहित गंडई थाना क्षेत्र के समस्त कोटवार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments