Ticker

6/recent/ticker-posts

Gandai: केसीजी नवीन जिला का जिला अध्यक्ष के लिए सामाजिक जनसमर्क शुरू।

 लोकेशन:-गंडई 

रिपोर्ट:-रवि रजक


केसीजी नवीन जिला का जिला अध्यक्ष के लिए सामाजिक जनसमर्क शुरू। 



गंडई पंडरिया:- नवनिर्मित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में जिला अध्यक्ष पद के लिए धोबी समाज में जन संपर्क। और बैठको का दौर जारी है जिसमें तन मन से समाज के प्रति मेहनत करते नजर आ रहे हैं प्रदेश संगठन के पदाधिकारी  लखन निर्मलकर प्रदेश प्रवक्ता, लोमस रजक प्रदेश संगठन सचिव, उपेन्द्र रजक युवा कोषाध्यक्ष साथ ही छुईखदान राज के अध्यक्ष राधेश्याम निर्मलकर और राज के चपरासी बिसाहू राम निर्मलकर ने पूरा जिला के राज परिछेत्रो का दौरा कर समाजिक लोंगो एवं सभी राज परिक्षेत्र के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारीयो को अपने अपने राज परिक्षेत्र में बैठक कर जिला अध्यक्ष चुनाव साथ ही महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ गठित करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। प्रमुख राज या परिक्षेत्र जिसमें संपर्क एवं बैठक हुआ है - ठाकुरटोला राज के अध्यक्ष मोहित रजक , गंडई राज के अध्यक्ष राधेश्याम रजक, जनक रजक,बशी रजक, लतमार रजक बरबसपुर राज के अध्यक्ष गंगू, उपेन्द्र रजक राम रजक , रोड अतरिया राज के अध्यक्ष रामशरण निर्मलकर , बाजार अतरिया राज के अध्यक्ष नादम रजक , छुईखदान राज के अध्यक्ष राधेश्याम निर्मलकर , सचिव अशोक निर्मलकर , चपरासी बिसाहू राम निर्मलकर , ईटार परिक्षेत्र के अध्यक्ष जयराम रजक , दपका से निरंजन रजक , रत्नेश निर्मलकर। धोबी समाज को युवा चेहरा को आगे लाने का कर रहा प्रयास।

Post a Comment

0 Comments