कोरबा:एसईसीएल के खदान में CHP व साइलो में काम ठप्प कराया भू विस्थापितों ने
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन के बैनर तले आज सुबह 6:30 बजे से ठेका मजदूरों की आठ सूत्रीय जायज मांगों को लेकर दीपका के सीएचपी व साइलो के कार्य को बंद करा दिया
एक ओर जिले की खदाने कोयला उत्पादन लक्ष्य से लगातार पिछड़ रही है और ऐसे में आए दिन होने वाले आंदोलनों की वजह से भी कहीं ना कहीं कोयला उत्पादन लक्ष्य निरंतर घट रहा है। बात करें जिले की मेघा परियोजना कुसमुंडा खदान की तो बीते 1 सप्ताह में यहां 3 आंदोलनों से कोयला उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आंदोलनों की सबसे बड़ी वजह भूविस्थापित ग्रामीणों एवं SECL अधिकारियों के रोजगार मुआवजा इत्यादि विषयों पर आपसी तालमेल में समन्वय ना बैठना
0 Comments