Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: सिंद्राम निवास चैतमा में कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीमद देवी भागवत कथा,बाल व्यास नरेंद्र शर्मा करेंगे कथा वाचन

सिंद्राम निवास चैतमा में कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्रीमद देवी भागवत कथा,बाल व्यास नरेंद्र शर्मा करेंगे कथा वाचन


कोरबा  पाली शशि मोहन कोशला 



कोरबा/पाली:- शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम चैतमा में संगीतमय श्रीमद देवी भागवत कथा नवान्ह यज्ञ का आयोजन सिंद्राम निवास पर किया जा रहा है, कथा प्रारंभ के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो स्थानीय देव स्थलों से भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंची,जिसके बाद पूजा अर्चना देव आह्वान,भागवत महात्म एवं देवी महिमा का बखान किया गया, आयोजित श्रीमद देवी भागवत ज्ञान यज्ञ का संगीतमय वाचन पाली निवासी बाल व्यास नरेंद्र शर्मा एवम पुज्या हेमलता शर्मा द्वारा कराया जा रहा है, नवदिवसीय उक्त कथा 27 सितंबर मंगलवार से प्रारंभ होकर 06 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोहपर 2 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6 बजे तक चलेगी,आयोजक जिला पंचायत कोरबा की पूर्व सदस्य एवं सभापति श्रीमती धनेश्वरी सिंद्राम एवम रतन सिंह सिंद्राम ने समस्त जिला क्षेत्र सहित ग्राम वासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने अपील किया है। 

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे