Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: छात्राओं को शैक्षणिक किट का वितरण*

 छात्राओं को शैक्षणिक किट का वितरण*


कोरबा  पाली शशि मोहन कोशला 



 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नुनेरा में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत 3 छात्राओं को पुस्तक,  गाइड,कापी ,लेखन सामग्री, बैग आदि का निशुल्क प्रदान किया गया।

 विदित हो कि शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रकाश तिवारी (विक्की) ने पंद्रह अगस्त पर निर्धन/ जरुरतमंदो छात्राओं को वर्ष भर की पढ़ाई के लिए शैक्षणिक सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा के निर्देश और सहयोग से सुरेश गुप्ता के सानिध्य मे कक्षा बारहवीं में अध्यनरत तीन छात्राओं को विज्ञान संकाय की किताब, कापियां, गाइड, लेखन सामग्री आदि का वितरण गत दिनों एक सादे समारोह में किया गया। समिति के अध्यक्ष प्रकाश तिवारी,मुकेश श्रोते - सरपंच,कादिर हुसैन - पंच, समिति के अन्य सदस्य,सहित प्राचार्य आर पी लहरें, सोनू कुमार साहू, संतोष साहू, स्वाति तिग्गा, प्रभा कौशिक, छोटी कुसरे , विनीता सोनी, साहेब लाल सूर्यवंशी, महेंद्र कुमार वर्मा, जीवन सिंह श्याम, जानकी कंवर आदि शाला परिवार की छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। निशुल्क पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराए जाने को लेकर छात्राओं ने धन्यवाद और आभार जताया है ।वहीं लोगों ने  इस अनुकरणीय कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की है।

Post a Comment

0 Comments