सड़क पर घूम रहे मगरमच्छ को ग्रामीणों ने पकड़ा*
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
पाली विकासखंड के ग्राम परसदा में ग्रामीणों की नींद हराम हो गई जब एक मगरमच्छ रात में सड़क पर घूमते मिला। विशालकाय मगरमच्छ को काबू कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटाघाट बांध के समीप डुबान क्षेत्र के ग्राम परसदा के हनुमान बांध मे कुछ एक मगरमच्छ है जो गाहे-बगाहे बाहर निकल आते हैं। बीती रात रिमझिम बारिश में शिकार की तलाश में निकला एक मगरमच्छ गांव की बस्ती में घूमने लगा। जिसे कुछ ग्रामीणों ने देखा। विशालकाय मगरमच्छ को सड़क पर घूमते देख उनकी गीगघि बन गई। रात में ही अन्य ग्रामीणों को जगाया और सरपंच को भी खबर दी। रात में ही ऑपरेशन क्रोकोडाइल चलाया गया और ग्रामीणों एवं सरपंच बालाराम आर्मो के द्वारा काफी मशकत के बाद पकड़ा गया। सरपंच बालाराम आर्मो (सरपंच संघ अध्यक्ष) ने वन विभाग पाली को सूचना दी। आज प्रातः वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित खुटाघाट बांध में छोड़ दिया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।ग्रामीणों ने बांध में कुछ और मगरमच्छ होने की जानकारी दी गई।
0 Comments