मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव को दिए ज्ञापन
छत्तीसगढ़ राजनादगांव आज दिनांक26/09/2022 को सरपंच जनपद सदस्य ग्रमीणों के द्वारा उमरवाहि गोड़लवाहि धोबनी जाने मार्ग बहुत ही जर्जर स्तिथि में है।सड़क निर्माण स्वीकृति देने मुख्यमंत्री से मांग की हैं। ज्ञात हो कि ग्राम गोड़लवाहि से उमरवाहि के रास्ते डोंगरगांव जाने वाली सड़क लगभग 18 कि. मी.(गोड़लवाहि से गुण्डरदेही मोड़) तक पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका हैं। इसके साथ साथ सड़क अत्यंत सकरा होने के कारण आवागमन बेहत प्रभावित होता हैं।इसके लिए कई बार स्थानीय लोगो के प्रयास किया परन्तु सड़क पर किसी प्रकार का काम नहीं हो पाया ।इस हेतु सड़क चौड़ीकरण के लिए आपके माध्यम से जल्दी स्वीकृति हो आवेदन के आधार पर 15 दिनों के भीतर सकारात्मक प्रतिक्रिया न मिलने पर मांग हेतु हम सभी छेत्र के विकास के लिए सड़क पर
भी उतरने के लिए मजबूर होंगे छेत्रवासी के मांग पूरी नही होने के स्तिथि में आंदोलन करने की बात कही गई हैं
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
.jpeg)


0 Comments