लोकेशन:-साल्हेवारा
रिपोर्ट:- ओमकेश रिंकु पांडे
साल्हेवारा थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे ने की शांति समिति की बैठक
साल्हेवारा वनांचल:- जिला पुलिस अधीक्षक खैरागढ़ छुईखदान गंडई अंकिता शर्मा के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन पर साल्हेवारा थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे ने ली शांति समिति की बैठक
विभिन्न ग्रामों जनप्रतिनिधि सरपंच विधायक प्रतिनिधि एवं आयोजक समितियों का बैठक आहूत कर शांति पुर्ण नवरात्रि दशहरा उत्सव मनाने की अपील करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के गांवों में नव दिन नवरात्रि एवं दशवे दिन दशहरा उत्सव मनाया जाता हैं।
आप लोग अपने-अपने ग्रामों में शांति पुर्ण रूप से उत्सवों का संचालन करें किसी भी प्रकार की असमाजिक तत्वों द्वारा माहोल खराब कर या शराब आदि सेवन कर दंगा फसाद करें तो तत्काल पुलिस को सूचना दे जहां पर रात्रि में दशहरा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है
आयोजन समिति से कहा जहां आप कार्यक्रम आयोजित करेंगे समिति के कोई भी सदस्य नशे में नहीं दिखेंगे यदि समिति के लोग इसका पालन नहीं करेंगे तो वाद विवाद झगड़ा हुआ तो स्वयं जिम्मेदार होंगे। अनुशासित रहकर दशहरा पर्व का संचालन करें।
इस बैठक में परमात्मा दास मानिकपुरी, कमल अग्रवाल, सरपंच दिनेश बोरकर कोपरो, उपसरपंच त्रिलोचन ठाकरे रामपुर, पन्ना पटेल सरपंच जामगांव, सरपंच दिनेश साहू कोसमर्रा, सम्मानिय ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।
0 Comments