जिला प्रशासन के आदेश का उड़ाई जा रही धज्जियाँ, रेत के अवैध कार्य से रेत माफिया हो रहे मालामाल
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
कोरबा पाली :- कलेक्टर के सख्त निर्देश के बाद भी नदियों में अवैध रेटघाटों का संचालन हो रहा है और रेत माफिया बेधड़क रेत उत्खनन कर प्रशासनिक कडाइयों का माखौल उड़ा रहे है। जहाँ पाली के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित नदी- नालों से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कार्य सारे नियम- कानून को दरकिनार कर बेख़ौफ तरीके से जारी है।
क्षेत्र के ग्राम नानपुलाली, पोड़ी, पुलालीकला, लाफा, खैराबहार, मुनगाडीह, तालापार स्थित नदी एवं नालों से रेत का अवैध उत्खनन चरम पर है। ट्रैक्टर्स के माध्यम से नगर एवं आसपास ऊंचे दर पर खपाया जा रहा है। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 15 अक्टूबर तक रेत घाटों व नदी- नालों से रेत उत्खनन एवं परिवहन कार्य पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है,
बावजूद इसके प्रशासन के निर्देशों को धत्ता बताते हुए उक्त कार्य पाली क्षेत्र में जोरों से संचालित है। ऐसा नही है कि रेत की चोरी, तश्करी करने वाले तस्करों के करतूतों की जानकारी सम्बंधित अमलों को न हो, बावजूद इसके प्रतिबंध अवधि में भी रेत का खेल धड़ल्ले से चल रहा है।
प्रतिदिन दर्जन भर से अधिक ट्रैक्टर्स लगाकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है जो रेत भरकर सड़कों पर रोजाना फर्राटे भरते नजर आ ही जाएंगे । ऐसे में कार्यवाही ना होना इस बात की ओर इशारा करता है कि कहीं ना कहीं रेत के अवैध कारोबार को लेकर किसी ना किसी की मौन सहमति मिली हुई है।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर अवैध रेत कारोबारियों को हौसला कौन दे रहा है और इन्हें किनका संरक्षण मिल रहा है?
0 Comments