Ticker

6/recent/ticker-posts

Shakti: भीम आर्मी छत्तीसगढ़ गैर राजनीति संगठन* के अगुवाई में *बैठक

 बहुजन मुवमेंट को समाजिक गति देने के लिए, *भीम आर्मी छत्तीसगढ़ गैर राजनीति संगठन* के अगुवाई में  *बैठक  आज दिनाँक 18/09/22 दोपहर 12:00 से स्थान सक्ति नंदेली ग्राम पंचायत भवन मेंआहुत की गई थी इस बैठक में समाजिक  गतिविधियों को मजबूत करने एवं भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के आने वाले कार्यक्रमों के बारे में विशेष रणनीति तैयार किया गया, एवं अपने ब्लॉक में विधानसभा में साथियों को दिशा निर्देश हुए  समाजिक मुवमेंट को अपने स्तर पर गति देने तैयारी करने के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा किया गया है मिशन समाजिक परिवर्तन का है राजनीति का नहीं*

इस लिए बहुजन मिशन की के लिडरो को तैयार करने यह बैठक आहुत किया गया था



*किसी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना देना नहीं है हम सामाजिक स्तर को मजबूत करने के लिए निर्णय लिया गया

बैठक में उपस्थित

रामस्वरूप आजाद

मुकेश लहरें

सुरज दिनकर

गोविन्दा रात्रे 

भुवन रात्रे

 निखिल चन्द्रा

जितेंद्र पटेल

अजय महिलांगे

चन्द्र शेखर गोड़

निर्मल सिंन्हा

महेंद्र खाण्डे 

मनमोहन मिरी


*ब्यूरो चीफ महेंद्र खंडे* 

*ब्लॉक रिपोर्टर जितेंद्र पटेल की रिपोर्ट*

Post a Comment

0 Comments