Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर बड़ी कार्यवाही किया गया।

 पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर बड़ी कार्यवाही किया गया।





बालोद:- कहते है दिल में जज्बा और जुनून हो तो अपराधी चाह कर भी अपना गुनाह छुपा ही नहीं सकता ऐसे ही 

पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर जिला बालोद छ.ग. में हुआ जहा पर 

:पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता

माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देशन पर अवैध जुआ सत्ता और शराब बिक्री करने वाले के अलावा प्रदेश में चर्चित विषय बन गया था इसी पर सूबे के मुखिया ने चिंता जाहिर तो किया था परंतु जिला की कमान जिले में नए एसपी डॉक्टर जितेंद्र कुमार यादव के आते ही  इन  पर पानी फेरने जैसा दिख भी रहा है और कार्यवाही भी किया जा रहा है इसी के तहत बालोद जिला का सहायता केंद्र पुरुर में  उप निरीक्षक अरुण साहू के जाते ही इन सारे अवैध कारोबारियों का पानी फिर गया है पुरुर सहायता केंद्र में अब लगातार कार्यवाही के चलते ढाई महीने में चौथी बार  अवैध मादक पदार्थों कार्यवाही करने में बड़ी सफलता मिली है 

:पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर बड़ी कार्यवाही


:घटना में प्रयुक्त प्रयुक्त टाटा सुमो वाहन कमांक 05-04-1/1-8622 किमती 1,00,000,//रू0 एवं मादक


पदार्थ गांजा कुल वजनी 16.300 किलोग्राम किमती 1,63,000,// रू0 जुमला कीमती 2,63,000/ रूपये को किया गया जप्त


:01 आरोपी गिरफ्तार :धर्मदेव कुमार दास पिता चतूरी रविदास जाति रविदास उम्र 20 वर्ष निवासी चालमो बरमसिया शिव मंदिर के पास थाना डूमरी जिला गिरीडीह (झारखण्ड) :आरोपी द्वारा गांजा को उडीसा से झारखण्ड में ले जाकर खपाने की थी तैयारी


अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु  पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बीएएन0मीणा के निर्देश प्राप्त होने पर  पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद  जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  हरिश राठौर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर जिला बालोद  राजेश कुमार बागड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुरूर निरीक्षक भानूप्रताप साव व प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर उप.निरीक्षक अरूण कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन संबंधी प्रकरण मे बडी सफलता हासिल की गई।


विवरण :संक्षिप्त इस प्रकार है कि बालोद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं अवैध-शराब


परिवहन के रोकथाम हेतु अभियान के तहत पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर के पुलिस पार्टी द्वारा क्षेत्र में नशीले पदार्थ के परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 22.10.2022 को उप निरीक्षक अरूण कुमार साहू के हमराह पुलिस स्टाफ के शासकीय वाहन कमांक CG-03 8570 से एम0सी0पी0 कार्यवाही हेतु ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास रवाना होकर वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी उसी दौरान एक सफेद रंग की टाटा सुमो वाहन जिसके सामने भाग क्षतिग्रस्त बिना नम्बर के आया जिसे रोकने का प्रयास करने पर वाहन सुमो चालक द्वारा कार सुमो को धमतरी की ओर भगाने लगा जिसे हमराह स्टाम मय शासकीय वाहन के पीछा कर पकडा गया जिसको नाम पता पूछने पर वह अपना नाम धर्मदेव कुमार दास पिता चतूरी रविदास जाति रविदास उम्र 20 वर्ष निवासी चालमो बरमसिया शिव मंदिर के पास थाना डूमरी जिला गिरीडीह झारखण्ड का रहने वाल बताया तलाशी लेने पर सुमो वाहन कमांक cG04 mt-8622 के पीछे सीट में 41 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 16.300 किग्रा0 किमती 1,63,000,/ रूपया मिला बाद बरामद मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त टाटा सुमो वाहन कमांक CG04 mt-8622 किमती लगभग 1,00,000/ रू0 कुल जुमला 2,63,000,/ रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं अपराध धारा 20 (ख) 1४075 407 कायम कर आरोपी धर्मदेव कुमार दास पिता चतूरी रविदास जाति रविदास उम्र 20 वर्ष निवासी चालमो बरमसिया शिव मंदिर के पास थाना डूमरी जिला गिरीडीह (झारखण्ड) को गिरफ्तार किया गया। बाद अपराध अजामानतीय होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।


उक्त प्रकरण में पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर प्रभारी उप.निरीक्षक अरूण कुमार साहूआरक्षक


लिखन साहु, विवेक सिन्हा, किशोर साहू, गुणेश यादव, सुरेश पटेल, संदीप यादव, जितेन्द्र सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे