Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: देश के स्वच्छता पुरस्कार का धज्जी उड़ाते नगर पालिका बालोद।

 देश के स्वच्छता पुरस्कार का धज्जी उड़ाते नगर पालिका बालोद।




बालोद:- छत्तीसगढ़ के बालोद जिला का नाम देशभर में रोशन हो रहा है। स्वच्छता के नाम पर अनेक पुरस्कार प्राप्त कर रहा है गांधी जयंती के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष को दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा ग्रामीण स्वच्छता पुरस्कार से नवाजा गया परंतु बालोद नगर पालिका गांठ बांध के रख लिया है कि नगर को स्वच्छ नहीं रखेंगे इनकी अनदेखी का शिकार कृष्णाकुंज के पास कुंदरू पारा वार्ड क्रमांक 15 में रहने वाले लोगों हो रहे हैं।रहवासियों को मूलभूत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड में निकलने के लिए सीसी रोड तो बनी है, परंतु नालियां अभी तक नहीं बनवाई गई हैं। इस कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है और लोगों को मजबूरी में गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है।सीसी रोड का निर्माण तो करवा दिया गया था परंतु पानी की निकासी के लिए नाली बनवाना भूल गए। गलियों में नाली नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर ही बहता रहता है। गंदगी से परेशान लोग कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। यह नगरपालिका के अधिकारियों की नाकामी को दर्शाता है भ्रष्टाचार  में डूबे भ्रष्ट अधिकारियों को समझ में नहीं आ पा रहा है कि गंदगी में आखिर लोग कैसे जिए स्वच्छता का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments