Ticker

6/recent/ticker-posts

Churiya: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किसान व छत्तीसगढ़ के खेलो को दिया पहचान= तरुण सिन्हा।

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किसान व छत्तीसगढ़ के खेलो को दिया पहचान= तरुण सिन्हा।   



छुरिया = खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दतरेंगा टोला में रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता के आयोजन मे मुख्य अतिथि प्रदेश पिछड़ा वर्ग महामंत्री तरुण सिन्हा अध्यक्षता राजकुमारी सिन्हा विषिष्ट अतिथि अकील मेमन समाज सेवा मनोज सिन्हा मौजूद रहे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिन्हा ने आयोजक बंधुओं एवं ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहा की आप लोगों के द्वारा जो कार्यक्रम गाँव में रखा गया है ।इसमे भाग लेने वाले प्रति भागी को एक अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिलता है ।जिससे वह अपने कला एवं संस्कृति के माध्यम से जिला प्रदेश एवं देश तक अपने कला का पहचान बनाते है ।यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसे आप लोग के द्वारा सभी प्रतिभागी को मौका मिलता है तरुण सिन्हा ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश मे चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणो को बताया किस तरीके से भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ के संस्कृति खेल कूद छत्तीसगढ़ी व्यंजन छत्तीसगढ़ की बोली और संस्कृति को बढ़ावा देकर इस संस्कृति का सम्मान बड़ा रहे है। सिन्हा ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज देश के नं 1 मुख्यमंत्री के श्रेणी का सौभाग्य प्राप्त है ।


 छत्तीसगढ़ की संस्कृति कला सहज सरल और व्यक्तित्व के धनी माननीय मुख्यमंत्री जी का पूरे देश में एक अलग ही पहचान है ।अंत में तरुण सिन्हा जी ने ग्रामणो को इस आयोजन व उन्हें आमंत्रित करने के लिए बधाई दिया बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पंचायत  अध्यक्ष छुरिया श्रीमती राजकुमारी सिन्हा मनोज सिन्हाअकील मेमन  रिखी राम साहू और आसपास के ग्रामीण बड़े संख्या में उपस्थित रहे

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

 अनिल सिन्हा की रिपोट

Post a Comment

0 Comments