Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: सुदूर पहाड़ी वनांचल क्षेत्र सपलवा मे दुर्गा पंडाल में मनमोहक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ*

 सुदूर पहाड़ी वनांचल क्षेत्र सपलवा मे दुर्गा पंडाल में  मनमोहक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ*


कोरबा  पाली शशि मोहन कोशला 


सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे ग्रामीणजन 


मुख्य अतिथि भाजपा अजजा मोर्चा जिला महामंत्री ने मंच की घोषणा करते हुए दुर्गा समिति में 5001 रूपये दिए



कोरबा पाली- सुदूर ग्रामीण पहाड़ी वनांचल क्षेत्र  सपलवा में  भव्य आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा पंडाल के छठवें रोज किया गया ।  जिसमें वार्ड क्रमांक 9 जिला पंचायत सदस्य रामेश्वरी जगत प्रतिनिधि विजय बहादुर जगत (भाजपा अजजा मोर्चा जिला महामंत्री)

मुख्य अतिथि के उपस्थिति में हुई।  

    उन्होंने भी इस अवसर पर आर्केस्ट्रा की इस प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कलाकारों सहित कार्यक्रम आयोजन समिति  के सदस्य गणों की  सराहना की । उन्होंने आगे कहा कि ऐसे मनोरंजक कार्यक्रम हमेशा आयोजित किए जाते रहने चाहिए। अंत में उन्होंने ऐसे कार्यक्रम के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहयोग किए जाने की बात कही और समारोह की भूरी भूरी प्रशंसा की। समारोह में स्थानीय ग्रामीणों  की भारी संख्या देखी गई और सभी दर्शक एवं श्रोताओं ने  आर्केस्ट्रा  की सराहना की और प्रसन्नता जाहिर की ।कार्यक्रम के दौरान उस स्थान पर ग्रामीणजनों द्वारा 21 वर्षो से दुर्गा पंडाल, अखंड नवधा रामायण,एवं बैठक का भी आयोजन की जाती है।

 जिस पर स्थानीय मोहल्ला वासियों द्वारा  ग्राम पंचायत सरपंच  खुशबू ललिता सिंह,  से मंच निर्माण  की मांग की थी और ग्रामीणों को मांग को सरपंच ने जिला जी  तक पहुँचाया जिसको ध्यान में रखकर उनकी मांग के लिए घोषणा किए। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत की सरपंच  जगत का आभार व्यक्त करते हुए साल श्रीफल से सम्मान किया  विजय बहादुर जगत जी ने कहा कि मंच के बन जाने से  ग्रामीणों को  नवधा रामायण दुर्गा पंडाल,बैठक आदि  आयोजन करने में परेशानी नहीं होगी। दुर्गा चौक यह सार्वजानिक जगह में मंच के  निर्माण होने से पूरा गांव भक्तिमय  संगीतमय मौहोल से मन को शांति मिलेगी व  गांव में भाईचारे की भावना उत्पन्न होंगी । एवं एक दूसरे से मेल मिलाप होगा।इस समस्त कार्यक्रम की देखरेख एवं आयोजन के लिए प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच खुशबू ललित सिंह की अहम भूमिका रही । कार्यक्रम के सफल आयोजन में 

दुर्गा उत्सव समिति में सरपंच खुशबू ललित सिंह, उपसरपंच आशित जनपद सदस्य राजकुमार कंवर,बंधु राम इंद्रजीत सिंह कृपाराम सुखराम लीलाराम संतराम होरीलाल कैलाश हेमराज रामसाय , लुधिया कल्याण शंकरलाल मानिक दास मदनलाल सुनाराम महा सिंह राम चरण सूरजभान सुमेर 

राजेश ठाकुर, संतोष यादव, मोती नेताम, छेदी पोर्ते,समस्त ग्रामवासी  ने भी काफी सक्रिय योगदान दिये।

Post a Comment

0 Comments