प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत इच्छुक उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
कोरबा खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों, एफपीओ, एसएचजी, सहकारिताओं को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत बैंक के माध्यम से क्रेडिट लिंक्ड पूंजी सब्सिडी दिया जाएगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोरबा द्वारा जिले में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे बड़ी, पापड़, आचार, बेकरी आईटम, डेयरी एवं अन्य खाद्य उत्पाद स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन http://pmfme.mofpi.gov.in पर प्रस्तुत कर सकते है। इस योजनांतर्गत स्वरोजगार स्थापना के लिए बैंक शाखाओं के माध्यम से सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई के उन्नयन हेतु अथवा नवीन उद्योग की स्थापना पर लिए गए ऋण के टर्म लोन पर 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपए अनुदान का प्रावधान है। इच्छुक उद्यमी आवेदन करने के लिए कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कलेक्टोरेट परिसर कोरबा से संपर्क कर सकते हैं
0 Comments