Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: सुदूर पहाड़ी वनांचल क्षेत्र बारीउमराव मे दशहरा उत्सव में मनमोहक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ

 सुदूर पहाड़ी वनांचल क्षेत्र बारीउमराव मे दशहरा उत्सव में  मनमोहक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम संपन्न हुआ*


कोरबा  पाली शशि मोहन कोशला  


सैकड़ों की संख्या में रहे ग्रामीणजन उपस्थित 


मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,विजय बहादुर जगत भाजपा अजजा मोर्चा जिला महामंत्री ने मंच, पंचायत भवन की घोषणा 



कोरबा पाली- सुदूर ग्रामीण पहाड़ी वनांचल क्षेत्र  दशहरा उत्सव में बारीउमराव भव्य आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन  किया गया ।  जिसमें वार्ड क्रमांक 9 जिला पंचायत सदस्य रामेश्वरी जगत प्रतिनिधि विजय बहादुर जगत (भाजपा अजजा मोर्चा जिला महामंत्री)मुख्य अतिथि के उपस्थिति में हुई।एवं साथी पवन अग्रवाल  पूर्व जिला सदस्य कोरबा भी उपस्थित थे।उन्होंने भी इस अवसर पर आर्केस्ट्रा की इस प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कलाकारों सहित कार्यक्रम आयोजन समिति  के सदस्य गणों की  सराहना की । उन्होंने आगे कहा कि ऐसे मनोरंजक कार्यक्रम हमेशा आयोजित किए जाते रहने चाहिए। अंत में उन्होंने ऐसे कार्यक्रम के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहयोग किए जाने की बात कही और समारोह की भूरी भूरी प्रशंसा की। समारोह में स्थानीय ग्रामीणों  की भारी संख्या देखी गई और सभी दर्शक एवं श्रोताओं ने सागर नाईट आर्केस्ट्रा  की सराहना की और प्रसन्नता जाहिर की ।जिसपर ग्राम पंचायत वासियों द्वारा  ग्राम पंचायत सरपंच ,जनपद सदस्य राजकुमार कंवर, व सरपंच उर्मिला मरकाम से पंचायत भवन,व  मंच निर्माण  की मांग की थी और ग्रामीणों को मांग को जनपद सदस्य, व सरपंच ने जिला पंचायत सदस्य तक पहुँचाया जिसको ध्यान में रखकर उनकी मांग के लिए घोषणा किए। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत की सरपंच विजय बहादुर जगत जी का आभार व्यक्त करते हुए साल श्रीफल से सम्मान किया जगत जी ने कहा कि मंच के बन जाने से  ग्रामीणों को विभिन्न कार्यक्रमो जैसे सास्कृतिक कार्यक्रम,नवधा रामायण, दुर्गा पंडाल,बैठक आदि आयोजन करने में परेशानी नहीं होगी। इस समस्त कार्यक्रम की देखरेख एवं आयोजन के लिए प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के  जनपद सदस्य सरपंच की अहम भूमिका रही । कार्यक्रम के सफल आयोजन में 

जनपद सदस्य राजकुमार कंवर , सरपंच उर्मिला मरकाम, सरपंच ललित सिंह ग्राम पंचायत सपलवा, सरपंच समेलाल कुसरो, राजकुमारी बड़ा , सरपंच पति जयपाल मरकाम उपसरपंच जगदेव सिंह गांव के गणमान्य नागरिक लाल सिंह चंदन सिंह जयराम नेटि पूर्व जनपद सदस्य, पूर्व सरपंच जगदेव कुसरो , ज्ञान सिंह, भीम सिंह भगत सिंह अमर सिंह राजेश ठाकुर संतोष यादव विमल , मधुराम फल नरेश राजकुमार नेटी

,समस्त ग्रामवासी

 ने भी काफी सक्रिय योगदान दिये।

Post a Comment

0 Comments