Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: माता रानी के दर्शन कर जीवन में मिलती हैं सुख और समृद्धि : गीता घासी साहू*

माता रानी के दर्शन कर जीवन में मिलती हैं सुख और समृद्धि : गीता घासी साहू*



जस गायन झांकी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ग्राम हाट बंजारी ,दैहान में शामिल हुई और विकास कार्यों के लिए दी सौगात*

नवरात्रि का महापर्व मानव समाज के लिए गौरवशाली पर्व है। मां दुर्गा के प्रति आस्था का पर्व है। शक्ति की आराधना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करने का उत्तम पर्व है।लेकिन सर्वप्रथम माता और पिता हमारे भगवान हैं। जिन्होंने हमें आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी और आशीर्वाद दिया। उनका आशीर्वाद ही हमारा धन है। उक्त बातें राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने जस गायन, झांकी प्रतियोगिता में कहीं ।जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने आगे कहा कि शक्ति की आराधना कर भक्ति से अपने जीवन को सफल बनाएं।मंचस्थ मंडली अनेक शिक्षाप्रद जस गान व झांकी के माध्यम से हमें सही मार्ग दिखाती है ।उन्होंने अपने उद्बोधन में नारी शक्ति द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया। माता रानी के दर्शन करने से जीवन में सुख और समृद्धि मिलती है और सभी भक्तों को माता रानी के दर्शन करने चाहिए।ज़िला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने जस गायन झांकी मंडली को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।

ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की दी सौगात*


राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने ग्रामीणों के मांग पर ग्राम पंचायत दामा बंजारी में 3 लाख रुपए का भवन निर्माण कार्य ,आश्रित ग्राम हाट बंजारी में 3 लाख रुपए का नाली निर्माण कार्य एवं 3 लाख रुपए का सार्वजनिक शौचालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया।

कार्यक्रम में इस दौरान घासी राम साहू महामंत्री जिला किसान मोर्चा, श्रीमती बेला साहू जिला मंत्री भाजपा,हिरेन्द्र कुमार साहू पूर्व जनपद सदस्य, श्रीमती जानकी साहू जनपद सदस्य , मनोज साहू भाजयुमो महामंत्री,बरातू राम मंडावी सरपंच, हीरा लाल साहू ग्राम पटेल ,खेमलाल पूर्व सरपंच, सुरेश कुमार पूर्व सरपंच, ज्ञान चंद साहू, मुरारी झोड़ें ,शांति सिन्हा,तीरथ सिन्हा, किरण साहू, तेज कुमारी साहू ,रमेश कुमार चौधरी, चैन सिंह यादव, कोमेन्द्र बरसागढे, जगनू राम सिन्हा ,बाल किशन साहू ,ओमकार चंद्रवंशी सरपंच (मेटेपार ), अनुज राम, राधेलाल, जामवंत साहू ,गणपत राम, डी. एल .चंद्रवंशी शिक्षक, कैलाश साहू, शैलेंद्री सिन्हा, परमेश्वर चंद्रवंशी, टेमन साहू, उदे राम चंद्रवंशी अध्यक्ष,उदे राम माचले, बी .आर .गजेंद्र शिक्षक, एवं समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

    अनिल सिन्हा रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे