Ticker

6/recent/ticker-posts

Saja: 102 महतारी एक्सप्रेस बना लोगो के लिए जीवनदान

102 महतारी एक्सप्रेस बना लोगो के लिए जीवनदान



ई एम टी और पायलट की सूझ बुझ से गाड़ी में कराया सुरक्षित प्रसव 102 में गुंजी किलकारी




साजा :- यूँ तो छत्तीसगढ़ 102 महतारी एक्सप्रेस के आने से लोगों को काफी सुविधाएं मिली है, खास करके प्रसव के लिए, किंतु  जब कुछ नया हो तो बात ही अलग होती है,  साजा 102 महतारी एक्सप्रेस  गाड़ी में पायलट और ई एम टी ने सुरक्षित प्रसव कराया, बता दे की मरीज का  पहला बच्चा था,उबड़ खबड़ रास्ते से मरीज को सुरक्षित लेकर पहले पायलट  गोविंदा साहू और ईएमटी नन्द किशोर उनके घर से निकले थे कि रास्ते में उनकी प्रसव पीड़ा तेज हो गई इसके बाद ई एम टी सूझबूझ का परिचय देते हुए चलते हुए गाड़ी में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा पहुंचने से पहले ही सफल प्रसव करा दिया,  जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमई  छोड़ा गया, लगातार साजा ब्लॉक में 102 महतारी एक्सप्रेस कि सेवाओं का फायदा लोगों को मिल रहा है बेमेतरा जिले के EME ओम प्रकाश वर्मा के कुशल निर्देशन में 102 की सेवा संचालित हो रही है जो काबिले तारीफ है,, वही पूरे जिले में 102 की प्रशंसा हो रही है, 

Post a Comment

0 Comments