जिला राजनांदगांव (छ ग)
राजनांदगांव पुलिस विजिबल पुलिसिग के तहत् रात्रि में दलबल के साथ शहर में रात्रि गश्त कर आसामाजिक तत्वों पर रख रही है कड़ी नजर।
गुण्डा बदमाशों एवं शराब कोचियों पर कठोऱ कार्यवाही।
एसपी सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर एएसपी राहुल देव शर्मा सहित 04 राजपत्रित अधिकारी, 06 निरीक्षक के साथ लगभग 100 पुलिस जवानों का 04 टीम बना कर थाना कोतवाली एवं ओपी चिखली क्षेत्र के संदिग्ध इलाकों में किया रात्रि गश्त् एवं गुण्डा बदमाशों की चेकिंग की गई।
शहर के चिंहांकित स्लम एरिया जैसे लखोली, सोलहखोली, गौरीनगर, चिखली, शंकरपुर, रामनगर, सहित शहर के विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण कर गुण्डाबदमाश, निगरानी बदमाश, स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी, नशेडियों एवं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 47 बदमाशें के घरों को चेक किया गया ।
रात्रि में इस दौरान 47 संदेहियों को सोते से उठा कर घरों में चेकिंग कर 11 लोगों के विरूद्ध धारा 170/126,135(3) बीएनएसएस के तहत् कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया।
जिले में दिनांक 28.10.2025 को कुल 28 गिरफ्तारी वारंटी एवं 02 स्थाई वारंटी को पकड़ा गया।
जिले में आबकारी एक्ट के तहत् 04 प्रकरण अजामनतीय धारा 34(2), 02 प्रकरण धारा 34(1) एवं 03 प्रकरण धारा 36(च) के तहत् कार्यवाही कर कुल 09 प्रकरण में 10 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
शराब के मामलों में कुल 157 पौवा देशी शराब कीमती 14720/- रू0, बिक्री रकम 3720/- रू0 एवं परिवहन में प्रयुक्त 01मोटरसायकल एवं 01 सकूटी कीमती 140000/- रू0 जुमला 1,85,440/- रूपये जप्त किया गया है।
जिले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ऐसे अभियान जारी रहेंगे इस कार्यवाही से अपराधियों में भय व्यापत है और लोगों में पुलिस पर विश्वास बढ़ा है।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के द्वारा आसामाजिक तत्वों, गुण्डा बदमास, नशा एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए जिला के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को विजिबल पुलिसिंग के तहत् संध्या एवं रात्रि में अपने-अपने क्षेत्र में गश्त कर एसे गतिविधि पर नजर रखने एवं कठोर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में 28-29.10.2025 की रात्रि को एएसपी राहुल देव शर्मा द्वारा सीएसपी श्री पुष्पेन्द्र नायक, डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर, डीएसपी अम्ब्रोस कुजुर एवं थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, चौकी चिखली के प्रभारियों एवं उनके थाना के 25 जवान के अतिरिक्त पी.टी.एस. राजनांदगांव के 50 जवानों के साथ कुल 100 जवानों के साथ दिनांक 28.10.2025 को शहर के संदिग्ध इलाकों का भ्रमण कर गुंडा-बदमाशों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों, नसेडियों, शराब कोचियों तथा स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों की चेक किया गया, गश्त के दौरान रास्ते में मुसाफिर चेक व संदिग्धों की पहचान कर वाहन चेकिंग कर पूछताछ की गई। इस दौरान थाना कोतवाली एवं चौकी चिखली क्षेत्र के लखोली, सोलहखोली, गौरीनगर, चिखली, शंकरपुर में 47 लोगों की चेकिंग कर 11 लोगों के विरूद्ध धारा 151/170-126,135(3) बीएनएसएस के तहत् कार्यवाही किया गया एवं 01 स्थाई वारंटी एवं 01 गिरफ्तारी वारंटी पकड़े गये।
दिनांक 28.10.2025 को जिले में थाना बसंतपुर द्वारा 34(2) आबकारी एक्ट अजमानतीय के 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से 32 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3200/-रूपये व बिक्री रकम 3420/-रूपये, थाना सोमनी द्वारा 34(2) आबकारी एक्ट अजमानती के 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से 30 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2400/-रूपये व बिक्री रकम 300/-रूपये, थाना डोंगरगांव द्वारा 34(2) आबकारी एक्ट अजमानती के 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से 32 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2880/-रूपये, ओपी चिचोला द्वारा 34(2) आबकारी एक्ट अजमानती के 01 प्रकरण में 02 आरोपी के पास से 30 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3000/-रूपये व परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी कीमती 100000/-रूपये, थाना लालबाग द्वारा 34(1) आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से 16 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1280/-रूपये व बिक्री रकम 500/-रूपये, ओपी सुकुलदैहान द्वारा 34(1) आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से 17 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2040/-रूपये व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसायकल कीमती 40000/-रूपये, थाना डोंगरगढ़ द्वारा 01 प्रकरण 36(सी) एवं थाना बोरतलाव द्वारा 36(च) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस प्रकार शराब के 09 मामलों 10 आरोपियों में कुल 157 पौवा देशी शराब कीमती 14720/- रू0, बिक्री रकम 3720/- रू0 एवं परिवहन में प्रयुक्त 01मोटरसायकल एवं 01 सकूटी कीमती 140000/- रू0 जुमला 1,85,440/- रूपये जप्त किया गया है।
इस प्रकार जिले में अपराधों की रोकथाम हेतु लघुअधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
उक्त रात्रि गश्त् कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, उप पुलिस अधीक्षक तनुप्रिया ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक एम्ब्रोश कुजुर, रक्षित निरीक्षक श्री लोकेश कुमार कसेर, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, थाना बसंतपुर प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, निरीक्षक आर्शिवाद रहटगांवकर, चौकी प्रभारी तुमड़ीबोड़ निरीक्षक दिलीप पटेल, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई सहित थाना कोतवाली, बसंतपुर, चौकी चिखली, पुलिस कार्यालय मे तैनात कर्मचारी एवं रक्षित केन्द्र से प्राप्त बल का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

0 Comments