Ticker

6/recent/ticker-posts

Saja: चौबे ने खेल भविष्य के लिए कही बड़ी बात–

 चौबे ने खेल भविष्य के लिए कही बड़ी बात–


*जहां पर्याप्त जगह मिले वहां बनेगा खेल मैदान,युवाओं को होगा लाभ*


*मुंगलाटोला में आयोजित खेल स्पर्धा में शामिल हुए चौबे।*



साजा–आने वाली पीढ़ी स्पोर्ट्स का है,किसी भी खिलाड़ी को मैदान की समस्या नहीं होने देंगे,पूरे प्रदेश में बनाएंगे खेल मैदान पर्याप्त शासकीय जगह तलाश कर प्रदेश को खेल के हर मामले में अव्वल बनाएंगे। उक्त बातें कृषि एवं पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे ने मुंगलाटोला के आयोजित क्रिकेट खेल कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान कही,क्रिकेट प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के लिए विख्यात मुंगलाटोला मैदान में आयोजित इस खेल स्पर्धा को ।कार्यक्रम में यूथ आईकन के रूप में ख्याति बटोर रहे अविनाश चौबे भी सम्मिलित रहे। उन्होंने भी युवाओं के खेल के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में खेल भविष्य को ध्यान में रखकर नीतियां बनाई है जिसमे गांव गांव से उन्हें समर्थन भी मिल रहा है इसी कड़ी को हमे भी आगे बढ़ाते रहना होगा। उक्त प्रतियोगिता में भूराटोला विजेता रही जबकि नंदवाय की टीम उपविजेता बनी,सभी टीमों को खेल भावना के प्रदर्शन पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष वर्मा ने बधाई दी।


*भारी भीड़ के बीच दिया सबको समय*



खेल सपर्धा के समाप्ति पश्चात ब्लॉक अध्यक्ष संतोष वर्मा के निवास पर कार्यकर्ता मिलन हेतु एकत्रित होने पर श्री चौबे से मुलाकात करने आमजनो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी,व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद सभी लोगों से मेल मुलाकात पश्चात अगले कार्यक्रम में शामिल होने चेचानमेटा की ओर श्री चौबे का काफिला रवाना हुआ। उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि–मनोज जायसवाल,युका नेता–डेनिस यादव,यूंका विधानसभा अध्यक्ष–अंजोर यदु,नप.सभापति अवधेश गोयल,पूर्व जनपद अध्यक्ष–ओम वर्मा, केंवतरा सरपंच –कुमेश्वर यदु,बीजागोंड सरपंच–ईश्वर वर्मा,सरपंच प्रतिनिधि–महेंद्र साहू, कोपेडबरी सरपंच –जलेश्वर राजपूत,बरगड़ा सरपंच–राजेंद्र साहू,पूर्व सरपंच मोहतरा–खेलन बघेल,सेवा सह.समिति अध्यक्ष–हेमंत साहू, के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments