Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: लंबित मनरेगा मजदूरी भुगतान को लेकर धुसेरा में धरना प्रदर्शन व चक्काजाम

 लंबित मनरेगा मजदूरी भुगतान को लेकर  धुसेरा में धरना प्रदर्शन व चक्काजाम  





डोंगरगढ़ - विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धुसेरा में लंबित मनरेगा मजदूरी भुगतान को लेकर पूर्व विधायक रामजी भारती के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सामने धरना प्रदर्शन कर धुसेरा चौक मुख्य मार्ग में चक्काजाम किया । धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक रामजी भारती ने कहा कि एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जारी मनरेगा भुगतान ग्राम पंचायत धुसेरा में लगभग 300 मजदूरों का 4 लाख रु रुका हुआ है इसी प्रकार  डोंगरगढ़ जनपद के लगभग 83 पंचायतों का भी लगभग एक करोड़ रुपए को जनपद के अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण रोक दिया गया है जिससे मजदूरों को जीवन यापन करने परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कोसते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेट मुलाकात कार्यक्रम के तहत गांव में पहुंच खेलकूद व छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुफ्त उठा रहे हैं अगर वे मनरेगा के मजदूरों को राशि दिलाने के लिए कार्य करते तो ज्यादा अच्छा होता ऐसी सरकार को 2023 में उखाड़ कर फेंकना होगा । पूर्व विधायक श्री भारती ने मंच के माध्यम से शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मजदूरों का मनरेगा  पैसा नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा । कार्यक्रम मे जिला सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेंद्र वैष्णव ,जनपद सदस्य रवि अग्रवाल कचरु साहू , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जैन कुमार मेश्राम , जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष हेमलाल वर्मा एलबी नगर भाजपा अध्यक्ष तामेश्वर साहू मुसरा सरपंच कमल निर्मलकर चोवथना कन्हैया वर्मा अंडी जसवीर चौहान ने कहा कि प्रदेश में जनता से झूठा वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार से यहां का युवा , मजदूर, किसान व महिलाएं परेशान है आज जनपद पंचायत के तहत आने वाले मनरेगा मजदूरों को अपने ही मेहनत के पैसे के लिए जनपद के चक्कर लगाना पड़ रहा है कार्यक्रम के अंत में जनप्रतिनिधियों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने बेलगांव डोंगरगढ़ धुसेरा चौक में घंटो चक्काजाम किया और पूर्व विधायक श्री भारती ने जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार को फोन पर पूरे मामले की जानकारी देकर दोषी अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही कर जल्द ही मजदूरों के मनरेगा भुगतान करने की मांग रखी । अन्यथा 3 दिन के अंदर मांग पूरी ना होने की स्थिति में जनपद का घेराव करने की चेतावनी दी है । जिसके बाद जनपद पंचायत सीईओ दिव्या ठाकुर ने तहसीलदार राजू पटेल थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार की उपस्थिति में जल्द से जल्द दोषी व्यक्तियों के ऊपर कार्रवाई कर मनरेगा मजदूरों के भुगतान कराने का लिखित में आश्वासन दिया है इस दौरान ग्राम धुसेरा सरपंच पितांबर सिन्हा नागतराई सरपंच रामछतरी वर्मा भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राघवेन्द्र वर्मा मनोज नेताम उदय सिन्हा मनीष सोनी कादर भाई घनश्याम वैष्णव अनिल सिन्हा दुर्गेश साहू सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

 अनिल सिन्हा की रिपोट

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे